तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार ने किसानों से किसानों से किया कर्जमाफी का वादा पूरा करना शुरू कर दिया है. तेलंगाना सरकार ने कर्जमाफी योजना की शुरुआत कर दी है. योजना के पहले चरण में एक लाख रुपये तक ऋण लेने वाले किसानों का लोन माफ किया जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार ने अलग अलग बैकों में 6,098 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं. पहले चरण में करीब 11 लाख किसानों को कर्जमाफी योजना का लाभ मिलेगा.