MSP पर गेहूं खरीद 10 लाख टन के पार, इन 4 राज्य की मंडियों में आवक तेज

MSP पर गेहूं खरीद 10 लाख टन के पार, इन 4 राज्य की मंडियों में आवक तेज

सरकारी एजेंसियों ने बुधवार यानी 2 अप्रैल तक 10 लाख टन से ज़्यादा गेहूं खरीदा है. भारतीय खाद्य निगम (FCI) और राज्य एजेंसियों ने गेहूं की खरीद का एक बड़ा हिस्सा मध्य प्रदेश से (लगभग 1 मीट्रिक टन) राजस्थान (51,373 टन) और उत्तर प्रदेश (10,625 टन) से खरीदा है.

MSP पर गेहूं खरीद MSP पर गेहूं खरीद
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 03, 2025,
  • Updated Apr 03, 2025, 3:24 PM IST

देश के लगभग सभी राज्यों में गेहूं की कटाई शुरू हो गई है. इसी बीच सरकार 2025-26 खरीद सत्र में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं की खरीद तेजी से कर रही है. एक सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सरकारी एजेंसियों ने बुधवार यानी 2 अप्रैल तक 10 लाख टन से ज़्यादा गेहूं खरीदा है, जबकि पिछले साल इस समय तक सिर्फ 3.5 लाख टन ही गेहूं खरीदा गया था. बता दें कि खरीद में अधिक बढ़ोतरी की वजह मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात में दो हफ़्ते पहले ही गेहूं की शुरुआती खरीद और अच्छी आवक है.

अनुकूल मौसम की स्थिति के कारण फसल की अच्छी संभावना है, इसलिए सरकार पूरे सीजन के लिए 31 मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य पूरा कर सकती है. पिछले तीन सालों में गेहूं की MSP खरीद लक्ष्य से कम रही है.

इन राज्यों से हो रही अधिक आवक

भारतीय खाद्य निगम (FCI) और राज्य एजेंसियों ने गेहूं की खरीद का एक बड़ा हिस्सा मध्य प्रदेश से (लगभग 1 मीट्रिक टन) राजस्थान (51,373 टन) और उत्तर प्रदेश (10,625 टन) से खरीदा है. वहीं, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात की मंडियों में गेहूं की आवक अब तक 2.6 मीट्रिक टन हो चुकी है, जबकि एक साल पहले सिर्फ 0.98 मीट्रिक टन अनाज की आवक हुई थी.

31 मीट्रिक टन गेहूं खरीदेगी सरकार

केंद्रीय पूल स्टॉक में सबसे बड़े योगदानकर्ता, पंजाब और हरियाणा में खरीद कार्य अगले सप्ताह तक शुरू होने की संभावना है. सरकार का लक्ष्य 2025-26 सीजन में मुख्य रूप से पंजाब (12.4 मीट्रिक टन), हरियाणा (7.5 मीट्रिक टन), मध्य प्रदेश (6 मीट्रिक टन), उत्तर प्रदेश (3 मीट्रिक टन), राजस्थान (2 मीट्रिक टन) और गुजरात (0.1 मीट्रिक टन) से MSP के तहत किसानों से 31 मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का है.

ये भी पढ़ें:- इस एक पोर्टल पर कई योजनाओं में कर सकेंगे निवेश, कृषि स्कीमों पर सबसे अधिक फोकस

गेहूं उत्पादन में 2 फीसदी बढ़ोतरी

कृषि मंत्रालय की ओर से फसल वर्ष 2024-25 (जुलाई-जून) के दौरान गेहूं उत्पादन रिकॉर्ड 115.3 मीट्रिक टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 2 फीसदी अधिक है. इस सीजन में गेहूं की बुवाई पिछले वर्ष के 31.56 मिलियन हेक्टेयर से बढ़कर 32 मिलियन हेक्टेयर हो गई है, जो पिछले पांच वर्षों के औसत बुवाई क्षेत्र से अधिक है.

हालांकि, बाद में यह क्रमशः 2023-24 और 2024-25 खरीद वर्षों में लगभग 40 फीसदी बढ़कर 26.2 मीट्रिक टन और 26.6 मीट्रिक टन हो गया है. एक आधिकारिक नोट के अनुसार, एजेंसियों ने 2024-25 खरीद सत्र में 22 लाख किसानों से 61,000 करोड़ रुपये का एमएसपी मूल्य देकर 26.6 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा था.

MP सरकार देगी किसानों को बोनस

वर्तमान में, एफसीआई के पास 1 अप्रैल के लिए 7.46 मीट्रिक टन के बफर स्टॉक के मुकाबले 12 मीट्रिक टन गेहूं का स्टॉक है. मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार ने 2024-25 खरीद सत्र के लिए घोषित 2425 रुपये प्रति क्विंटल के एमएसपी पर क्रमशः 175 रुपये प्रति क्विंटल और 150 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस भुगतान की घोषणा की है.

MORE NEWS

Read more!