इस वक्त टमाटर की कीमत चर्चा में है. क्योंकि उसका दाम कई शहरों में 100 से 130 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है टमाटर का भाव बढ़ने से किसान खुश हैं.लेकिन उपभोक्ता परेशान हैं. लेकिन वहीं महाराष्ट्र के बारामती जिले में टमाटर की खेती करने वाले किसान निराश है. उनका हैं कि जिस टमाटर का किसानों को अच्छा दाम भाव मिल रहा हैं. उस बढ़ती कीमतों का फायदा सभी किसानों को नहीं हो रहा हैं. पिछले महीने इसी टमाटर का किसानों को सिर्फ 5 से 6 रूपये प्रति किलो तक का दाम मिल रहा था. इसके चलते कई निराश किसानों ने टमाटर की फसलों पर ट्रैक्टर चलाकार फसलों को नष्ट
कर दिया था.
टमाटर की गिरती कीमतों को चलते जिले के बड़े पैमाने पर किसानों ने फसल बर्बाद कर दी थी. लेकिन अभी किसानों कहना हैं कि अब हमें भारी नुकसान हो रहा हैं. जिले कई किसानों का कहना हैं कि उत्पादन में कमी के चलते भी हमने मुनाफा नहीं मिल रहा हैं. कुछ दिन पहले पुणे जिले में किसानों को सिर्फ 2 रूपये किलो का भाव मिला था जिसके चलते किसान ने मंडी के सामने टमाटर को सड़को पर फेक दिया था.
जिले मलसी गांव के रहने वाले किसान एक युवा इंद्रजीत जगताप बताते है कि उन्हें अब तक टमाटर के उत्पादन से 4 लाख से ज्यादा का मुनाफा मिल चुका हैं.जबकि डेढ़ लाख रुपये का खर्च आया था. जगताप का कहना हैं कि उन्हेंने मई के महीने में लाखों रुपये का लाभ कमाया था.लेकिन उसी समय टमाटर की फसलों पर कीटों के अटैक से भारी नुकसान भी हुआ था जिसके कारण टमाटर के उत्पादन में भारी गिरावट आई है. जगताप बताते हैं कि अगर अभी उत्पादन अच्छा मिल रहा होता तो इस समय उन्हें और अच्छा मुनाफा मिल रहा होता. इस साल उन्होंने एक एकड़ क्षेत्र में टमाटर लगाए थे.
जगताप जिले में सभी किसानों का यही हाला है जिन किसानों ने मई में टमाटर की खेती की थी उनकी फसल को प्रारंभिक अवस्था में बढ़ते तापमान और रोग के बढ़ते प्रकोप से भारी नुकसान हुआ हैं.उत्पादन में कमी के कारण उन्हें बढ़ती कीमतों का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Tomato Price: ऐसा क्या हुआ कि एक ही महीने में जमीन से आसमान पर पहुंचा टमाटर का दाम?
इस समय बारामती जिले के खुदरा बाजार में टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलो है वहीं पुणे और मुंबई जैसे बड़े शहरों में भी टमाटर रेट 130 रुपये के पार पहुंच गया है. इंद्रजीत के साथ साथ दूसरे किसान सुनील बनकर ने भी अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि उसने मई में अपने पावण एकड़ में टमाटर लगाए थे जिसमे डेढ़ लाख रूपये का खर्च आया था लेकिन बाजार में सिर्फ 5 से 6 रूपये प्रति किलो तक ही दाम मिला था. लेकिन अब टमाटर का अच्छा भाव मिल रहा हैं लेकिन बनकर के पास टमाटर नहीं है उत्पादन में भारी गिरावट हैं. इस समय जिले में टमाटर का कैरेट 1900 रुपये तक भाव मिल रहा हैं.