Cotton Price: एक बार 8300 रुपये तक पहुंचकर फ‍िर ग‍िरने लगा कपास का दाम, जानिए कितना है एमएसपी

Cotton Price: एक बार 8300 रुपये तक पहुंचकर फ‍िर ग‍िरने लगा कपास का दाम, जानिए कितना है एमएसपी

केंद्र सरकार ने लंबे रेशे वाले कॉटन का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 7020 रुपये जबकि मध्यम रेशे वाले की एमएमपी 6620 रुपये क्विंटल तय की हुई है. लेकिन किसानों को कपास एमएसपी से कम मिल रहा हैं.

कपास का मंडी भाव
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 30, 2024,
  • Updated Mar 30, 2024, 5:47 PM IST

महाराष्ट्र में कपास की खेती करने वाले किसानों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. कुछ दिन पहले कई मंडियों में कपास का दाम 8000 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहा था. ऐसे में किसानों को उम्मीद थी आगे और अच्छा भाव मिलेगा. लेकिन ऐसा होता हुआ नज़र नहीं आ रहा है. राज्य की कई मंडियों में कॉटन का का दाम फ‍िर गिर कर 6500 से लेकर 7450 रुपये प्रति क्विंटल तक रह गया है. हालांक‍ि कई मंड‍ियों में एमएसपी से ज्यादा दाम म‍िल रहा है. सिंदी मंडी में कॉटन का अधिकतम दाम 7700 रुपये प्रति क्विंटल तक रहा. यहां 30 मार्च को स‍िर्फ 1300 क्विंटल कॉटन की आवक हुई. इसके बावजूद न्यूनतम दाम 6500 और औसत दाम 7000 रुपये क्विंटल रहा.

बता दें क‍ि केंद्र सरकार ने लंबे रेशे वाले कॉटन का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 7020 रुपये जबकि मध्यम रेशे वाले की एमएमपी 6620 रुपये क्विंटल तय की हुई है. इससे कम दाम म‍िलने पर क‍िसानों को घाटा होता है. क‍िसान इस साल भी 2021 और 2022 की तरह का दाम चाहते हैं. तब 9000 से 12000 रुपये क्व‍िंटल तक दाम था. लेकिन किसानों को इस साल 2021 के मुकाबले कपास का दाम कम मिल रहा है. इससे किसान परेशान हैं. महाराष्ट्र देश का प्रमुख कॉटन उत्पादक प्रदेश है लेकिन यहां के किसान ही फसलों के उचित दाम नहीं मिलने से निराश नज़र आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:  Onion Export Ban: जारी रहेगा प्याज एक्सपोर्ट बैन, लोकसभा चुनाव के बीच केंद्र सरकार ने किसानों को दिया बड़ा झटका

कॉटन का उत्पादन क‍ितना है 

केंद्र सरकार के अनुसार वर्ष 2023-24 में कॉटन का उत्पादन 323.11 लाख गांठ है, जो पिछले साल से कम है. पिछले साल मतलब वर्ष 2022-23 के तीसरे अग्रिम अनुमान के मुताबिक कॉटन का उत्पादन 343.47 लाख गांठ था. एक गांठ में 170 किलोग्राम की होती है. बताया गया है कि पिछले सप्ताह कपास के उत्पादन में कमी का अनुमान आने के बाद दाम में थोड़ा सुधार की उम्मीद थी लेक‍िन उतना दाम नहीं म‍िल रहा है. ज‍ितना क‍िसान उम्मीद कर रहा है. एक बार दाम 8300 रुपये तक पहुंचकर फ‍िर से वापस गिरने लगा है. गुलाबी सुंडी के प्रकोप, अलनीनो के असर और अन्य कारणों की वजह से इस बार कपास का उत्पादन कम होने का अनुमान है. 
 

क‍िस मंडी में क‍ितना है दाम   

  • उमरेड मंडी में 246 क्व‍िंटल कपास की आवक हुई थी. इसके बाद भी यहां कपास का न्यूनतम दाम 6800अध‍िकतम दाम 7340 और औसत दाम 7200 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल तक पहुंच गया. 
  • नरखेड़ मंडी  में 249क्व‍िंटल कपास  की आवक दर्ज की गई. इस मंडी में न्यूनतम दाम 6300 अध‍िकतम 7100 और औसत दाम 6500 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • समुद्रपुर मंडी में 1057क्व‍िंटल कपास की आवक हुई. यहां पर न्यूनतम दाम 6200, अध‍िकतम 7550 और औसत 6900 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • वरोरा मंडी में 599 क्व‍िंटल कपास की आवक हुई. यहां पर न्यूनतम दाम 6000, अध‍िकतम 7551और औसत दाम 7000 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा.

 

MORE NEWS

TAGS:
Read more!