Telangana Paddy Procurement: तेलंगाना को दक्षिण भारत का 'धान का कटोरा' कहा जाता है. यह राज्य धान की पैदावार के लिए मशहूर है. इससे जुड़ी एक बड़ी खबर मंगलवार को आई जब मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बताया कि राज्य सरकार ने इस रबी सीजन में अब तक 64.5 लाख टन धान की खरीद कर डाली है. जबकि पिछले साल इसी सीजन में 42 लाख टन धान की खरीद हुई थी. इसके साथ ही सीएम ने साउथ वेस्ट मॉनसून की सक्रियता को देखते हुए अधिकारियों को उसके अनुसार तैयारी करने के आदेश भी दिए हैं.
चीफ मिनिस्टर ऑफिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि राज्य में अब तक धान की 90 फीसदी खरीद पूरी हो चुकी है. सरकार ने धान खरीद के 48 घंटे के अंदर ही किसानों के खातों में भुगतान कर दिया है. सरकार ने कहा है कि इस सीजन में अब तक 12,184 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को किया जा चुका है. मंत्रियों और जिला कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने वाले रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना ने इस साल 2.75 करोड़ टन धान की सबसे ज्यादा पैदावार करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है. साथ ही उन्होंने धान की खेती के साथ-साथ खरीद में बड़ी सफलता दर्ज करने के लिए कृषि विभाग और नागरिक आपूर्ति विभाग को बधाई भी दी.
मुख्यमंत्री ने दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 15 दिन आगे बढ़ने के मद्देनजर जिला कलेक्टरों को कुछ जगहों पर धान की खरीद के लिए वर्क प्लान तैयार करने और उसके अनुसार काम करने का निर्देश दिया है. बयान में कहा गया है कि खरीद के दौरान किसानों की परेशानियों को गंभीरता से लिया जाए. साथ ही सीएम ने किसानों को भरोसा दिलाया है कि सरकार मंडियों में रखे सारे धान की खरीद करेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि मॉनसून के समय से पहले आने से धान खरीद में दिक्कतें आ रही हैं. उनका कहना था कि चालू सीजन में 21.50 लाख टन धान की खरीद हो चुकी है. किसानों के पास अब सिर्फ 4.50 लाख टन धान बचा है. सीएम की तरफ से कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि वो बिना किसी देरी और किसानों को परेशानी के धान की खरीद करें. राज्य के कुछ हिस्सों में धान के किसान विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इसे देखते हुए मद्देनजर रेड्डी ने अधिकारियों को फील्ड विजिट करने का निर्देश दिया है. साथ ही उन्होंने मौके पर ही समस्याओं का समाधान करने के लिए भी कहा है.
तेलंगाना से यह जानकारी ऐसे समय में आई है जब राज्य में पिछले करीब एक हफ्ते से धान खरीद में देरी की वजह से किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. रेड्डी ने का कहना था कि प्रदर्शन की छोटी-छोटी घटनाओं को मीडिया में काफी प्रचारित किया जा रहा है. कुछ इलाकों में तो प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित हैं. उनकी मानें तो यह सब इसलिए हुआ क्योंकि सरकार सफल धान खरीद अभियान पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रही है. सीएम ने अधिकारियों को जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण प्रचार करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने के खास निर्देश भी दिए हैं.
मॉनसून समय से पहले आ गया है और राज्य में इस बार पहले से ही 29 फीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है. रेड्डी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने और सभी जिलों में बीज और उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. उन्होंने जिला कलेक्टरों को नियमित रूप से बीज और उर्वरकों की उपलब्धता की निगरानी करने और अगर जरूरी हो तो बफर स्टॉक सुनिश्चित करने के लिए कहा है.
भू भारती पोर्टल, जो एक लैंड रिकॉर्ड मैनेजमेंट सिस्टम है, उसके बारे में रेड्डी ने कहा कि भू भारती पहले से ही चुने हुए मंडलों में सफलतापूर्वक लागू की जा रही है. यह जल्द ही पूरे राज्य में लागू हो जाएगी. वहीं इंदिराम्मा घरों पर, उन्होंने अधिकारियों को मई के अंत तक लाभार्थियों की सूची को अंतिम रूप देने का आदेश दिया.
यह भी पढ़ें-