Soybean Mandi Bhav: सोयाबीन के दाम में उछाल, महाराष्ट्र में एमएसपी से ज्यादा हुआ मंडी भाव 

Soybean Mandi Bhav: सोयाबीन के दाम में उछाल, महाराष्ट्र में एमएसपी से ज्यादा हुआ मंडी भाव 

सरकार ने खरीफ सीजन 2023-24 के लिए सरकार ने सोयाबीन का एमएसपी 4600 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. जबक‍ि किसानों को इस साल दाम 4700 से लेकर 4900 रुपये प्रति क्विंटल तक मिल रहा है. सूखे की वजह से उत्पादन कम हुआ है इसल‍िए दाम और बढ़ने का अनुमान है. 

Soybean Price Soybean Price
सर‍िता शर्मा
  • Mumbai,
  • Dec 07, 2023,
  • Updated Dec 07, 2023, 4:56 PM IST

महाराष्ट्र में इस समय सोयाबीन की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. कई मंड‍ियों में इसके दाम में एमएसपी के उपर मिल रहा है. ऐसे में इसकी खेती करने वाले किसानों को कुछ राहत मिली है. काफी समय बाद राज्य में सोयाबीन का दाम एमएसपी से अध‍िक म‍िलना शुरू हुआ है. किसानों को इस साल सोयाबीन का दाम 4700 से लेकर 4900 रुपये प्रति क्विंटल तक मिल रहा है. किसानों का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, लेक‍िन पहले जैसी बात नहीं है. इस साल मॉनसून के चलते फसल बहुत अच्छी नहीं है. इसे उत्पादन में भारी गिरावट आई है. इसल‍िए उम्मीद है कि आगे और भी दाम बढ़ सकते हैं. क्यों‍क‍ि इतने नुकसान के बाद भी अगर दाम अच्छा नहीं म‍िलेगा तो नुकसान हो जाएगा. खरीफ सीजन 2023-24 के लिए सरकार ने सोयाबीन का एमएसपी 4600 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. प‍िछले साल के मुकाबले सरकारी रेट में 300 रुपये बढ़ाया गया है. 

सोयाबीन प्रमुख त‍िलहन फसल है. इसल‍िए यह काफी लोकप्रिय है. यह भारत मे व्यावसायिक तौर पर 70 के दशक में आई थी. अब भारत की तिलहन फसलों में यह दूसरा स्थान हासिल कर चुकी है. उससे पहले यह देश के लिए नई फसल थी. भारत में उत्पादित कुल सोयाबीन का लगभग 94 प्रतिशत मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में होता है. खाद्य तेलों पर आयात की निर्भरता एवं विदेशी मुद्रा खर्च के बोझ को कम करने में सोयाबीन महत्वपूर्ण योगदान दे रही है. केंद्र सरकार ने एमएसपी घोष‍ित करते हुए माना था क‍ि क‍िसानों को इसकी उत्पादन लागत 3029 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल आती है. हालांक‍ि, महाराष्ट्र के क‍िसान नेताओं का कहना है क‍ि इससे ज्यादा लागत आती है. 

ये भी पढ़ेंः Cotton Price: इस साल कम रह सकता है कपास का दाम, जानिए क्या है वजह

पहले जैसा नहीं है दाम 

इस साल सोयाबीन का दाम एमएसपी से अध‍िक तो है लेक‍िन 5000 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल से अध‍िक नहीं है. जबक‍ि 2021 में क‍िसानों को 11 हजार रुपये क्व‍िंटल तक का दाम म‍िला था. उसके बाद अब तक इतना पैसा नहीं नहीं म‍िला. क‍िसानों को उम्मीद है क‍ि इस साल 8000 रुपये तक का भाव जा सकता है क्योंक‍ि इस बार उत्पादन पर सूखे की मार पड़ी है. उत्पादन कम होगा तो आवक कम होगी और इससे दाम बढ़ेगा. इस साल महाराष्ट्र में सूखा और फिर बेमौसम बारिश होने के कारण सोयाबीन की फसलों का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है, जिसके चलते उत्पादन में भारी गिरावट देखी जा रही है. 

किस मंडी में क‍ितना है दाम  

  • तुलजापूर मंडी में 7 द‍िसंबर को 250 क्व‍िंटल की आवक हुई. यहां सोयाबीन का न्यूनतम दाम, अध‍िकतम और मॉडल तीनों दाम 4750 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा.
  • कारंजा मंडी में 3500 सोयाबीन की आवक हुई. यहां न्यूनतम दाम 4620, अध‍िकतम 4820 और मॉडल प्राइस 4750 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • छत्रपति संभाजीनगर मंडी में सोयाबीन का न्यूनतम दाम 4776, अध‍िकतम 4796 जबक‍ि मॉडल प्राइस 4786 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • उमरखेड-डांकी मंडी में सोयाबीन का न्यूनतम दाम 4700, अध‍िकतम 4900 और मॉडल प्राइस 4800 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा. 
  • नंदगांव मंडी में 7 द‍िसंबर को सोयाबीन का न्यूनतम दाम 4501, अध‍िकतम दाम 4899 और मॉडल प्राइस 4850 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल रहा.

ये भी पढ़ेंः Weather Warning: चक्रवाती तूफान का अनुमान, 100 क‍िलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा 

 

MORE NEWS

Read more!