Stubble Burning: धान और गेहूं की कटाई के बाद अमूमन अगली फसल की तैयारी के लिए किसान इन फसलों के अवशेष पराली ठूंठ को जलाते हैं. हालांकि जागरूकता और सख्ती के कारण इसमें खासी कमी आई है, पर योगी सरकार इस पराली को किसानों की आय का जरिया बनाकर इस समस्या का स्थायी हल चाहती है. पिछले साल (2022) जैव ऊर्जा नीति से इसकी भूमिका तैयार हो गई थी. चंद रोज पहले हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक में इसकी प्रक्रिया भी तय कर दी गई. निकट भविष्य में इसके कई लाभ होंगे. एक तो पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण का स्थायी हल निकलेगा. साथ ही पराली किसानों की आय का जरिया बनेगी.
पराली को बायोडीजल में प्रसंस्कृत करने के लिए हर जिले में लगने वाली इकाइयों के अलावा स्थानीय स्तर पर कलेक्शन, लोडिंग, अनलोडिंग और ट्रांसपोर्टेशन पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. हाल ही में केंद्रीय पेट्रोलियम एवम प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने हाई स्पीड डीजल के साथ बायोडीजल के मिश्रण संबधी निर्देश भी जारी किए हैं. इससे तैयार बायोडीजल को बड़ा बाजार उपलब्ध होगा. कैबिनेट की बैठक पर जितना जल्दी अमल होगा उतना ही उप्र के किसानों को लाभ भी होगा.
उल्लेखनीय है कि कैबिनेट की बैठक में बायोडीजल के उत्पादन और बिक्री की प्रक्रिया तय की गई है. इसके अनुसार उत्पादन की अनुमति उत्तर प्रदेश नवीन एवम नवीकरणीय ऊर्जा विभाग (यूपी नेडा) देगा. स्थानीय स्तर पर संबंधित जिले के जिलाधिकारी बिक्री के बावत लाइसेंस देंगे.
इससे पहले 2022 में सरकार जैव ऊर्जा नीति भी ला चुकी है. इस नीति में बायोफ्यूल को बढ़ावा देने को लेकर कई तथ्यों का उल्लेख है. मसलन यह नीति कृषि अपशिष्ट आधारित बायो सीएनजी, सीबीजी (कंप्रेस्ड बायो गैस) इकाइयों को कई तरह के प्रोत्साहन देगी. मुख्यमंत्री पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि सरकार इस तरह की इकाइयां हर जिले में लगाएगी. इस तरह का एक प्लांट करीब 160 करोड़ रुपये की लागत से इंडियन ऑयल गोरखपुर के दक्षिणांचल स्थित धुरियापार में लगा भी रहा है. उम्मीद है कि यह शीघ्र चालू हो जाएगा.
यह भी पढे़ं- UP News: पूर्वांचल के लाखों किसानों के चेहरे पर लौटेगी मुस्कान, पढ़िए 'पनियाला' को लेकर एक्शन प्लान
इसमें फसल गेहूं-धान की पराली के साथ, धान की भूसी, गन्ने की पत्तियों और गोबर का उपयोग होगा. हर चीज का एक तय रेट होगा. इस तरह फसलों के ठूंठ के भी दाम मिलेंगे. इस तरह की इकाइयां लगाने के कई आवेदन सरकार के पास भी पड़े हैं. कैबिनेट की मंजूरी से आई स्पष्टता के कारण अब इसमें तेजी आएगी. सीएनजी एवं सीबीजी के उत्पादन के बाद जो कंपोस्ट खाद उपलब्ध होगी, वह किसानों को सस्ते दामों पर उपलब्ध कराई जाएगी.
अगर आपके सामने भी पराली के निपटान की समस्या है तो आप इससे ऑर्गेनिक खाद तैयार कर सकते हैं. पराली से खाद बनाने के लिए आपको सबसे पहले इसे एक गड्ढे में गलाना पड़ता है. आप इसे खाद बनाने की यूनिट में केंचुए डालकर ढक सकते हैं. कुछ दिनों में इससे खाद तैयार हो जाएगी. इस खाद को आप अपने खेत में इस्तेमाल कर सकते हैं या जरूरत नहीं होने पर किसी और को बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं.
वहीं आपके खेत में धान कटाई के बाद पराली बची हुई है तो इसका सबसे बेहतर और आसान उपाय है कि आप पराली का भूसा बना लें. इसके लिए आप थ्रेसिंग मशीन की मदद लेकर भूसा तैयार कर सकते हैं. इसे आप जानवरों को खिलाने के लिए चारे के साथ यूज़ कर सकते हैं. वहीं इसे आप 600 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से बेच भी सकते हैं. इससे आपको पराली जलानी नहीं पड़ेगी और भूसा बेचने से आपकी अच्छी खासी इनकम भी हो जाएगी.