इन दिनों प्याज के भाव में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में जिन किसानों ने इस बार प्याज की खेती की है उनको काफी अच्छा लाभ हो रहा है. प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी होने से इसकी स्टोरेज भी होने लगी है. ऐसे में कई किसान प्याज को स्टोर करने के लिए प्याज स्टोरेज हाउस बनाने की सोच रहे हैं, ताकि बढ़ती कीमतों का लाभ उठाया जा सके. यदि आप भी प्याज किसान हैं और प्याज स्टोरेज हाउस खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 4.5 लाख रुपए की सब्सिडी मिल सकती है. इससे आप बहुत कम लागत पर प्याज स्टोरेज हाउस खोल सकेंगे.
दरअसल, बिहार सरकार ने व्यापक प्याज भंडारण प्रणाली विकसित करने के लिए एक बड़ी पहल की है. राज्य सरकार प्याज भंडारण के लिए सब्सिडी प्रदान कर रही है, ताकि राज्य में प्याज का भंडारण सुनिश्चित किया जा सके और इससे लोगों को भी फायदा हो. ऐसे में अगर आप भी बिहार से हैं और कोई नया व्यवसाय शुरू करने की सोच रहे हैं तो बिहार सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी किसान अपना लोकल स्टोरेज बना सकते हैं. जिस पर सरकार 75 प्रतिशत तक का अनुदान दे रही है. ऐसे में किसान मात्र 25 प्रतिशत राशि स्वयं के पास से लगाकर प्याज स्टोरेज हाउस बनवा सकते हैं. इच्छुक किसान राज्य सरकार की सब्जी विकास योजना के तहत आवेदन करके प्याज स्टोरेज हाउस पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
प्याज स्टोरेज हाउस यानी प्याज का ऐसा गोदाम, जहां आप लंबे समय तक प्याज को खराब होने बचाने के लिए रख सकते हैं. इससे सबसे बड़ा लाभ किसान को यह है कि वह अपनी मर्जी के मुताबिक बाजार में बेहतर भाव मिलने पर प्याज को बेचकर मुनाफा कमा सकेगा. खास बात यह है कि प्याज स्टोरेज हाउस बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से 75 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है. ऐसे में किसान मात्र 25 प्रतिशत पैसा खर्च करके प्याज स्टोरेज हाउस का निर्माण कर सकते हैं. प्याज स्टोरेज हाउस खोलने से किसान अपनी प्याज की फसल को तो सुरक्षित रख पाएगा. साथ ही अन्य किसानों को भी प्याज स्टोरेज की सुविधा दे सकता है. ऐसे में किसान प्याज स्टोरेज हाउस बनाकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Onion Prices: खरीफ फसल की आवक में देरी, महाराष्ट्र में बढ़ी प्याज की थोक कीमत
बिहार सरकार के उद्यान विभाग के अनुसार, सब्जी विकास कार्यक्रम (2023-2024) के तहत प्याज स्टोरेज के निर्माण के लिए राज्य सरकार सब्सिडी प्रदान कर रही है. सरकार की इस योजना के तहत 50 मीट्रिक टन प्याज स्टोरेज यूनिट के लिए 6 लाख रुपये की लागत तय की गई है. जिस पर सरकार आपको 75 प्रतिशत सब्सिडी देगी. ऐसे में अगर आप एक प्याज स्टोरेज हाउस का निर्माण करते हैं तो इस पर आपको 4 लाख 50 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी. यानी आपको अपनी जेब से निर्माण पर केवल 1 लाख 50 रुपये ही खर्च करने होंगे.
राज्य सरकार की ओर से सब्जी विकास योजना चलाई जा रही है. इसके तहत प्याज की खेती के लिए तो सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है. साथ ही प्याज स्टोरेज हाउस बनाने के लिए भी अनुदान दिया जाता है. इस योजना के तहत राज्य के किसानों को 50 मीट्रिक टन क्षमता का प्याज स्टोरेज हाउस बनाने के लिए अनुदान दिया जाएगा. 50 मीट्रिक टन क्षमता के प्याज स्टोरेज हाउस की ईकाई लागत 6 लाख रुपए निर्धारित की गई है. इस पर किसानों को 75 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी यानी किसानों को अधिकतम 4 लाख 50 हजार रुपए का अनुदान दिया जाएगा. बाकी की शेष बची राशि 1.50 लाख रुपए किसान को स्वयं वहन करनी होगी.
आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
आवेदक किसान का पैन कार्ड
आवेदक किसान का राशन कार्ड
आवेदक के निवास का पता
आवेदक की ईमेल आईडी
आवेदक का मोबाईल नंबर जो आधार से लिंक हो
कोल्ड स्टोरेज के लिए उपयोग होने वाली जमीन का विवरण
जमाबंदी की नक़ल
अगर आप बिहार से हैं तो आप प्याज स्टोरेज हाउस बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभी यहां बक्सर, नवादा, शेखपुरा, औरंगाबाद, गया, नालंदा और पटना जैसे जिलों के किसान प्याज स्टोरेज हाउस के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको सब्जी विकास योजना के तहत प्याज स्टोरेज हाउस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया जारी है. आवेदन करते समय किसान के पास 13 अंकों की डीबीटी (DBT) संख्या होना जरूरी है. ऐसे में जिन किसानों के पास डीबीटी संख्या नहीं है वह योजना की वेबसाइट dbtagriculture.bihar.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवा कर यह संख्या प्राप्त कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन संख्या मिलने के बाद किसान horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Onion Price: महाराष्ट्र में 60 रुपये किलो हुआ प्याज का थोक दाम, जानिए प्रमुख मंडियों का भाव