प्याज की महंगाई कम करने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में सरकार 25 रुपये किलो के दाम पर प्याज की बिक्री कर रही है. इसमें नेफेड सबसे आगे है. यह देश के 21 राज्यों में 400 जगहों पर सस्ता प्याज बेच रहा है. सरकार की इस पहल से प्याज के दाम काफी कम हो गए हैं. इन 21 राज्यों में महाराष्ट्र भी है जहां नेफेड सस्ता प्याज बेच रहा है. जबकि महाराष्ट्र देश का सबसे बड़ा प्याज उत्पादक राज्य है. जहां देश का 43 प्रतिशत उत्पादन होता है. फिलहाल, मुंबई में भी सस्ता प्याज बेचा जा रहा है. ताकि यहां लोगों को सस्ता प्याज मिले. यहां भी प्याज 80 रुपये किलो तक पहुंच गया था.
सनपाड़ा , कोपरखैरने, तुर्भे,कलंबोली,कलवा,वाशी सेक्टर 15, कल्याण,डोंबिवली में 5 फेयर प्राइस पॉइंट,पनवेल में 5 फेयर प्राइस पॉइंट, चेंबूर, कुर्ला, भांडुप, गोरेगांव, बांद्रा में भी सस्ता प्याज बिकेगा.
ये भी पढ़ें: Onion Prices: खरीफ फसल की आवक में देरी, महाराष्ट्र में बढ़ी प्याज की थोक कीमत
दिल्ली-एनसीआर में 71, जयपुर में 22, लुधियाना में 12, वाराणसी में 10, रोहतक में 6 और श्रीनगर में 5 सहित विभिन्न स्थानों पर मोबाइल वैन के माध्यम से सस्ती प्याज की बिक्री की जा रही है. इसके अलावा भोपाल, इंदौर, भुवनेश्वर, हैदराबाद और बेंगलुरु में मोबाइल वैन के जरिए रियायती प्याज की बिक्री भी जारी है.
एनसीसीएफ और नेफेड द्वारा बफर स्टॉक से जारी प्याज की मात्रा बढ़ाने के बाद मंडियों में आवक बढ़ गई है, जिसका असर थोक कीमतों पर पड़ा है. हालांकि, विशेषज्ञ कह रहे हैं कि यह गिरावट अस्थायी है. एमईपी तय करने से बाजार धारणा पर असर पड़ा है जो कुछ दिनों तक बना रह सकता है. नई फसल आने के बाद ही कीमतों में स्थाई गिरावट की संभावना है. खबरों के मुताबिक नई फसल दिवाली के बाद ही आएगी. विशेषज्ञों के मुताबिक, एनसीसीएफ और नैफेड अगस्त से बफर स्टॉक से प्याज बाजार में उतार रहे हैं. पिछले कुछ हफ्तों में बफर स्टॉक से निकलने वाले प्याज की मात्रा कम हो गई थी, जिससे कीमतों में तेजी आई थी.
केंद्र सरकार ने दावा किया है कि एमईपी तय करने से महाराष्ट्र में थोक कीमतों में 5-9 फीसदी की गिरावट आई है. महाराष्ट्र की सभी मंडियों में औसत थोक कीमतों में 4.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, थोक कीमतों में गिरावट के बावजूद देश के ज्यादातर शहरों में प्याज 70-80 रुपये प्रति किलो ही बिक रहा है. खुद केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्रालय के आंकड़े भी कहते हैं कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्याज की औसत खुदरा कीमत 78 रुपये प्रति किलो तक है.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने 86 लाख किसानों को दिया दिवाली का तोहफा, खाते में पहुंचे 1720 करोड़ रुपये