Jeera Mandi Bhav: जीरे के भावों में आई गिरावट, ईसबगोल में मारी बाजी, पहुंच गया 19 हजार

Jeera Mandi Bhav: जीरे के भावों में आई गिरावट, ईसबगोल में मारी बाजी, पहुंच गया 19 हजार

नागौर जिले के किसानों के लिए जीरा सोने के भाव बिक रहा है. लेकिन अब धीरे-धीरे जीरे के दाम गिरने लगे. अब जीरे के बाद अन्य फसलों के दाम भी धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं. नागौर मंडी में शुक्रवार को जीरे का ताजा भाव 38500 रुपये प्रति क्विंटल है.

Jeera Mandi BhavJeera Mandi Bhav
केशाराम गढ़वार
  • Nagaur,
  • Dec 18, 2023,
  • Updated Dec 18, 2023, 2:01 PM IST

जीरे की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद अब धीरे-धीरे गिरावट देखी जा रही है. नागौर का जीरा एक समय सोने के भाव तक पहुंच गया था. लेकिन अब जीरे की कीमत में धीरे गिरावट आई है. नागौर जीरे के बाद किसानों के लिए बाजार में ईसबगोल के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं. आज नागौर जिले की दोनों मंडियों में 19 हजार ईसबगोल की वैरायटी थी. जीरे का भाव 39 हजार रुपए रहा.

नागौर मंडी के आज का ताजा भाव

अनाज का नाममंडी भाव
मूंग6 हजार से लेकर 8450 हजार 
ग्वार4500 से 5150 हजार 
जीरा30000 से 38500 हजार 
सौंफ8000 से 12500 हजार 
ईसबगोल15000 से 19000 हजार 
ज्वार3500 से 4850 हजार 
सरसों4000 से 5050 हजार 
तारामीरा4800 से 5150 हजार 
मेथी5500 से 6350 हजार 
तिल12000 से 13400 हजार 
मोठ5000 से 6000 हजार 

ये भी पढ़ें: FCI ने ई-नीलामी के जरिए पश्चिम बंगाल में बेचा 4.29 लाख टन गेहूं, 20 दिसंबर को जारी करेगी 9000 टन चावल

मेड़ता मंडी में आज का ताजा भाव

अनाज का नाममंडी भाव
मूंग5500 से 8000 हजार
चना5300 से 5500 हजार
सुआ11000 से 13000 हजार
सौंफ11200 से 13700 हजार
जीरा30000 से 39000 हजार
ग्वार4750 से 5200 हजार
ईसबगोल13000 से 17500 हजार
असालिया8500 से 9000 हजार

नागौर जिले के किसानों के लिए जीरा सोने के भाव बिक रहा है. लेकिन अब धीरे-धीरे जीरे के दाम गिरने लगे. अब जीरे के बाद अन्य फसलों के दाम भी धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं. नागौर मंडी में शुक्रवार को जीरे का ताजा भाव 38500 रुपये प्रति क्विंटल है. जबकि ईसबगोल का भाव 19000 रुपए प्रति क्विंटल रहा.

मसालों के रेट में भी हुई बढ़त

हाल के दिनों में कृषि मंडी की कीमतों में तेजी देखी गई है. सब्जियों के अलावा दालों और मसालों के रेट भी बढ़ गए हैं. प्याज के साथ लहसुन की कीमत भी तेजी पर है. इसमें जीरा भी है, जिसकी कीमत लगातार बढ़ रही है. जीरे का प्रयोग मुख्यतः मसाले के रूप में किया जाता है. विदेशों में भी इसकी मांग है. मांग बढ़ने और आपूर्ति घटने से इसकी कीमत बढ़ रही है. यही हाल इसबगोल का भी है. जिसका इस्तेमाल दवा से लेकर ब्युटि प्रॉडक्ट तक में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है. इसकी कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं. बारिश के कारण फसल बर्बाद होने से दोनों की उपज गिर गई थी.

MORE NEWS

Read more!