Mandi Bhav: जीरे के बाद इसबगोल ने मारी उछाल, दाम 20 हजार पार, 19 हजार पर पहुंची सौंफ

Mandi Bhav: जीरे के बाद इसबगोल ने मारी उछाल, दाम 20 हजार पार, 19 हजार पर पहुंची सौंफ

पूरे राजस्थान में मेड़ता और नागौर की मंडियों में जीरा सबसे ऊंचे भाव पर बिका. जीरे के बाद मूंग की फसल के अच्छे दाम मिलने से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर छा गई. जैसे ही किसान मूंग लेकर बाजार पहुंचे तो उन्हें अच्छे दाम मिले. वहीं अब किसानों को ईसबगोल और सौंफ के भी अच्छे दाम मिल रहे हैं.

राजस्थान मंडी भावराजस्थान मंडी भाव
केशाराम गढ़वार
  • Nagaur,
  • Sep 29, 2023,
  • Updated Sep 29, 2023, 5:05 PM IST

नागौर बाजार पान, मेथी (कशुरी मेथी) के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है. लेकिन इस बार राजस्थान में नागौर का जीरा सबसे महंगा बिका है. जीरे के बाद मूंग और अब इसबगोल भी नागौर ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में सबसे महंगा बिक रहा है. आज नागौर की विशेष मंडी में जीरे का भाव 57,809 रुपये प्रति क्विंटल रहा. वहीं इसबगोल की कीमत में भी भारी उछाल आया. आज नागौर मंडी में इसबगोल का भाव 20 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया. वहीं सौंफ में भी तेजी रही और यह 19 हजार रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बिकी. जिसके बाद किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर देखी गई.

पिछले कुछ सालों की बात करें तो इसबगोल की कीमत किसी तरह 15 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच जाती थी. इस साल ईसबगोल की बढ़ी कीमत ने किसानों को खुश कर दिया है. नागौर की खास मंडी मेड़ता आज पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बनी हुई है.

फसलों के भाव से किसान बेहद खुश

पूरे राजस्थान में मेड़ता और नागौर की मंडियों में जीरा सबसे ऊंचे भाव पर बिका. जीरे के बाद मूंग की फसल के अच्छे दाम मिलने से किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर छा गई. जैसे ही किसान मूंग लेकर बाजार पहुंचे तो उन्हें अच्छे दाम मिले. वहीं अब किसानों को ईसबगोल और सौंफ के भी अच्छे दाम मिल रहे हैं. मंडी पहुंचे व्यापारी रामकिशोर बिशु ने बताया कि इस बार बारिश कम हुई है. जिस वजह से उपज भी कम हुई थी. जिसके चलते आज मूंग और सौंफ की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. व्यापारी रामप्रकाश बिशु ने बताया कि जीरे के साथ-साथ इसबगोल और सौंफ के दामों में भी भारी उछाल है. नागौर और मेड़ता मंडी में पहले जीरे ने किसानों को भारी दाम दिए और अब इसबगोल, सौंफ के दाम किसानों को खुश कर रहे हैं. किसानों के चेहरे पर खुशी के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं. इस बार नागौर और मेड़ता मंडी में किसानों को भाव काफी अच्छे मिल रहे हैं. इस बढ़े हुए भावों से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है.  

ये भी पढ़ें: एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाने और नेफेड-एनसीसीएफ की वजह से ग‍िरा प्याज का दाम, जान‍िए क्या है मंडी भाव

नागौर मंडी में आज का ताजा भाव

फसल का नाम न्यूनतम कीमत (रुपये)अधिकतम कीमत (रुपये)
जीरा48005400
मूंग60009000 
सौंफ1400019500
इसबगोल1500022500
तिल1200014600
ज्वार 3000 4100
सरसों40004900
तारामीरा4800 5150
चना 50005650
मैथी5500 6550
   

मेड़ता मंडी में आज का ताजा भाव 

फसल का नाम न्यूनतम कीमत (रुपये)अधिकतम कीमत (रुपये)
मूंग7500 8500
चना5500 5900
ग्वार49005401
जीरा4500057850
सुआ 1300015000
सौंफ1500019000
रायड़ा (सरसों)43005000
तारामीरा49005050
ईसबगोल1750020,000
असलिया95009900

MORE NEWS

Read more!