नींबू की कीमत में भारी उछाल, 180 रुपये किलो हुई कीमत, मटर का रेट जानकर चकरा जाएगा सर

नींबू की कीमत में भारी उछाल, 180 रुपये किलो हुई कीमत, मटर का रेट जानकर चकरा जाएगा सर

मंडी के व्यापारियों के अनुसार, सात अगस्त से शनिवार तक ऊटी गाजर 100 रुपये किलो बिक रही थी. आज इसकी कीमत बढ़कर 110 रुपये हो गई है. इसी तरह चुकंदर की बात करें तो एक अगस्त को इसकी कीमत 80 रुपये प्रति किलो थी. लेकिन, 17 अगस्त को इसकी कीमत 70 रुपये प्रति किलो हो गई.

कागजी नींबू की खेतीकागजी नींबू की खेती
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 18, 2024,
  • Updated Aug 18, 2024, 7:10 PM IST

महंगाई है कि कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक चीज सस्ती होती है, तब तक दूसरे खाद्य पदार्थ महंगे हो जाते हैं. इसी बीच खबर है कि चेन्नई के कोयम्बेडु थोक बाजार में नींबू और हरी मिर्च की कीमतों में उछाल आया है. महंगाई का आलम यह है कि चेन्नई में एक किलो नींबू की कीमत 180 रुपये हो गई है. हालांकि, इससे पहले यानी शनिवार तक यह 120 से 150 रुपये के बीच में बिक रहा था. यानी नींबू एक ही दिन में 30 रुपये किलो महंगा हो गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसी तरह, आज हरी मिर्च की कीमत में भी उछाल दर्ज किया गया है. 1 अगस्त को एक किलो हरी मिर्च 45 रुपये में बिक रही थी. जल्द ही इसकी कीमत 15 रुपये बढ़कर 60 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. हालांकि, 16 अगस्त को कीमत घटकर 50 रुपये हो गई. जबकि, आज एक किलो हरी मिर्च 30 रुपये की उछाल के साथ 80 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. इस बीच, इस महीने कच्चे आम की कीमत में भी उछाल आया है. इस महीने की शुरुआत में 50 रुपये प्रति किलो बिकने वाली मटर 18 अगस्त को 190 रुपये में बिक रही है. जबकि, इस महीने की पहली तारीख को मटर 150 रुपये प्रति किलो बिक रही थी. 

ये भी पढ़ें-  इस राज्य में अब सौर उर्जा से चलेंगे ट्यूबवेल, दिन में होगी फ्री बिजली की सप्लाई, जानें सरकार का प्लान

110 रुपये किलो हुआ गाजर

मंडी के व्यापारियों के अनुसार, सात अगस्त से शनिवार तक ऊटी गाजर 100 रुपये किलो बिक रही थी. आज इसकी कीमत बढ़कर 110 रुपये हो गई है. इसी तरह चुकंदर की बात करें तो एक अगस्त को इसकी कीमत 80 रुपये प्रति किलो थी. लेकिन, 17 अगस्त को इसकी कीमत 70 रुपये प्रति किलो हो गई. आज फिर दस रुपये घटकर 60 रुपये प्रति किलो हो गई है. प्याज, टमाटर, आलू और नारियल जैसी जरूरी चीजों के दाम पूरे महीने कमोबेश एक जैसे ही रहे.

कर्नाटक में टमाटर हुआ सस्ता

वहीं, कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि कर्नाटक में टमाटर किसान काफी परेशान हैं. कीमतों में गिरावट के चलते किसान फायदा तो दूर लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं. ऐसे में त्यौहारी सीजन में किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. कहा जा रहा है कि जो टमाटर कुछ दिनों पहले तक 1000 रुपये में 15 किलो बिक रहा था, अब उसकी कीमत गिरकर 250 से 400 रुपये रह गई है. वहीं, कई किसान तो घाटा लगने के चलते टमाटर की तुड़ाई ही नहीं कर रहे हैं. इससे खेतों में ही टमाटर सड़ जा रहे हैं. वहीं, व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कीमतों में और गिरावट आ सकती है. इससे किसानों का आर्थिक नुकसान और बढ़ जाएगा.

ये भी पढ़ें-  किसान मानधन योजना के जरिए हर महीने 3000 रुपये मिलेंगे, कृषि मंत्रालय की किसानों से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील

 

MORE NEWS

Read more!