चावल निर्यात में भारत की लंबी छलांग, एक दशक में 5वें स्थान से पहले नंबर पर पहुंचा, विश्व का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर बना

चावल निर्यात में भारत की लंबी छलांग, एक दशक में 5वें स्थान से पहले नंबर पर पहुंचा, विश्व का सबसे बड़ा एक्सपोर्टर बना

वित्त वर्ष 2023-24 में भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक बन गया है. इस दौरान रिकॉर्ड 23 मिलियन टन चावल भारत ने निर्यात किया है. एक दशक पहले चावल निर्यात के मामले में पाकिस्तान से भी पीछे भारत था.

भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक बन गया है.भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक बन गया है.
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Jan 11, 2024,
  • Updated Jan 11, 2024, 3:58 PM IST

वैश्विक स्तर पर चावल निर्यात करने में भारत ने लंबी छलांग लगाई है. एक दशक पहले चावल निर्यात करने वाले टॉप-5 देशों की सूची में अंतिम पायदान पर था, लेकिन अब भारत इस सूची में टॉप पर पहुंच गया है. पहले भारत चावल निर्यात सूची में पाकिस्तान से भी नीचे था. वित्त वर्ष 2023-24 में भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक बन गया है. इस दौरान रिकॉर्ड 23 मिलियन टन चावल भारत ने निर्यात किया है. टॉप-5 सूची में शामिल अन्य 4 देश मिलकर जितना चावल निर्यात नहीं कर सके हैं उससे ज्यादा भारत ने अकेले निर्यात कर दिया है. 

भारत के चावल से पेट भरती है दुनिया 

भारत ने चावल निर्यात के मामले में दुनियाभर के तमाम देशों को पीछे छोड़ दिया है. द इंडियन इंडेक्स ने आंकड़े जारी किए हैं, जिसके अनुसार शीर्ष 5 चावल निर्यातक देशों में भारत पहले स्थान पर है. वैश्विक बाजार में 40.8 फीसदी चावल निर्यात अकेले भारत करता है. अनुमान है कि लगभग पूरी दुनिया में अधिकांश लोगों की थाली में भारतीय चावल होता है. 

भारत पहले और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर 

वित्त वर्ष 2023-24 में भारत ने रिकॉर्ड 23 मिलियन टन चावल निर्यात किया है. टॉप-5 चावल निर्यातक देशों की सूची में सर्वाधिक निर्यात के साथ भारत पहले स्थान पर है. वित्त वर्ष 2023-24 में  7.5 मिलियन टन निर्यात के साथ थाईलैंड दूसरे नंबर पर है. वियतनाम 7.5 मिलियन टन चावल निर्यात के साथ तीसरे नंबर पर और पाकिस्तान 4.5 मिलियन टन निर्यात के साथ चौथे स्थान पर है. पांचवे नंबर पर अमेरिका है और वह 2.5 मिलियन टन चावल निर्यात किया है. दुनियाभर के बाकी देश कुल 11.7 मिलियन टन चावल निर्यात करते हैं.

टॉप 4 देशों से ज्यादा निर्यात अकेले भारत करता है 

टॉप-5 निर्यातकों की सूची के 4 देशों का कुल चावल निर्यात आंकड़ा जोड़ें तो यह करीब 22 मिलियन टन होता है, जबकि भारत ने अकले ही 23 मिलियन टन चावल निर्यात कर इन सबको कहीं पीछे छोड़ दिया है. यह स्थिति तब है जब भारत ने घरेलू आपूर्ति बरकरार रखने और कीमतें नियंत्रित करने के लिए जुलाई 2023 में नॉन बासमती चावल निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था. बाद में कुछ अन्य किस्मों पर भी निर्यात बंद कर दिया गया है. 

13 साल पहले पाकिस्तान से भी पीछे था भारत 

वित्त वर्ष 2010-11 में भारत का चावल निर्यात केवल 2.8 मिलियन टन था और टॉप-5 निर्यातक देशों की सूची में वह अंतिम पायदान पर था. जबकि, भारत से ज्यादा 3.4 मिलियन टन चावल निर्यात पाकिस्तान करता था. उस दौरान थाइलैंड सर्वाधिक 10.6 मिलियन टन और वियतनाम 7 मिलियन टन चावल निर्यात करते थे. जबकि, अमेरिका 3.5 मिलियन टन निर्यात करता था. भारत ने करीब 13 वर्षों में चावल उत्पादन में जबरदस्त ग्रोथ की है, जिसका नतीजा है कि भारत नंबर वन चावल निर्यातक बन गया है. 

ये भी पढ़ें - 

 

MORE NEWS

Read more!