Telangana Farmers: तेलंगाना में 3 साल बाद लौटी किसानों के चेहरे पर मुस्‍कुराहट, वजह-समय से पहले आया मॉनसून 

Telangana Farmers: तेलंगाना में 3 साल बाद लौटी किसानों के चेहरे पर मुस्‍कुराहट, वजह-समय से पहले आया मॉनसून 

Telangana Agricultiure News: किसानों ने कपास, मक्का और काली मिर्च की बुवाई शुरू कर दी है.धान की खेती के लिए कुछ और दिन इंतजार करना होगा क्योंकि उन्हें नर्सरी तैयार करनी है. मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि राज्य में अगले चार दिनों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

Telangana Agricultiure News:Telangana Agricultiure News:
क‍िसान तक
  • New Delhi,
  • May 27, 2025,
  • Updated May 27, 2025, 10:10 AM IST

Telangana Farmers: तीन साल के अंतराल के बाद मॉनसून तेलंगाना में किसानों के लिए खुशी की बड़ी वजह बना है. राज्‍य में किसान खुश हैं क्‍योंकि मॉनसून समय से पहले ही राज्‍य में आ गया है. इसके साथ ही मौसम विशेषज्ञों के सारे अनुमान सही साबित हो रहे हैं. राज्य के कई हिस्सों में बारिश की सूचना मिली है. इससे किसानों को बुवाई करने के लिए प्रेरणा मिली है और बारिश से उन इलाकों के किसान खासे खुश हैं जो फसल बोने के लिए बारिश का इंतजार करते हैं. 

धान के लिए करना होगा इंतजार 

एक सरकारी अधिकारी के हवाले से अखबार हिंदू बिजनेसलाइन ने लिखा, ' कई रिपोर्ट्स से पता चलता है कि किसानों ने कपास, मक्का और काली मिर्च की बुवाई शुरू कर दी है.धान की खेती के लिए कुछ और दिन इंतजार करना होगा क्योंकि उन्हें नर्सरी तैयार करनी है.' मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि राज्य में अगले चार दिनों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 5-7 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरने की संभावना है.' 

राज्‍य का कृषि विभाग तैयार 

राज्‍य के विकाराबाद, सांगरेड्डी, मेडक, कमारेड्डी, महबूबनगर, नागरकुरनुल, वनापार्ती, नारायणपेट, जोगुलंबा गडवाल जिलों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की आशंका है. एग्रीकल्‍चर कमीशन के चेयरमैन एम कोंडांदा रेड्डी ने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वह किसान उत्‍पादक संगठनों यानी एफपीओ को मिट्टी की टेस्टिंग करने वाले उपकरण मुहैया कराएं. इससे सैंपल टेस्‍ट के बाद अगर जरूरी हुआ तो उपाय किसानों को सुझाए जा सकेंगे. इसके अलावा राज्‍य के कृषि मंत्री तुमाला नागेश्‍वर रेड्डी ने कहा है कि सरकार की तरफ से  अलग-अलग जिलों में वितरण के लिए 4 से 5 लाख टन यूरिया तैयार है. केंद्र सरकार ने राज्‍य को खरीफ सत्र के लिए 9.8 लाख टन यूरिया मुहैया कराया है. 

आंध्र प्रदेश में मूंगफली के किसान खुश 

तेलंगाना से सटे आंध्र प्रदेश में भी मॉनसून समय से पहले पहुंच गया है. दक्षिण-पश्चिम मानसून ने आमतौर पर 4 जून को आंध्र प्रदेश में दाखिल होता है लेकिन इस बार नौ दिन पहले ही आ गया है. अनंतपुर के रास्ते राज्‍य में मॉनसून के जल्दी आने से किसानों को काफी राहत मिली है. गर्मी का मौसम जल्दी खत्म हो गया. भयंकर सूखे और पानी की कमी के लिए जाने जाने वाले अनंतपुर, कडप्पा, अन्‍नामय्या और सत्य साई जैसे जिलों में शुरुआती बारिश के कारण अच्‍छा अनुभव हो रहा है. राज्‍य के प्रमुख सिंचाई टैंक पूरी तरह से भर गए हैं. 

तुंगभद्रा जलाशय में करीब 10 टीएमसी फीट पानी का बहाव दर्ज किया गया है  जो गर्मी के मौसम में असाधारण है.अनंतपुर और सत्य साई जिलों में 50 से ज्‍यादा तालाब पहले ही लबालब भरे हुए हैं, जिससे समय पर कृषि गतिविधि को बढ़ावा मिल रहा है.  देश के सबसे बड़े मूंगफली उत्पादक क्षेत्र अनंतपुर को काफी फायदा होने की उम्मीद है क्योंकि अधिकारियों को बारिश की कमी के कारण वर्षों से हो रहे नुकसान के बाद बेहतर फसल का मौसम मिलने की उम्मीद है. 

यह भी पढ़ें- 

MORE NEWS

Read more!