आलू में फफूंदी रोग किसानों के लिए बड़ी मुसीबत बनता है. इससे फसल की पैदावार में गिरावट का सामना करना पड़ता है. जबकि, फफूंदी के चलते आलू का विकास रुक जाता है. इससे बचाव के लिए एग्री सेक्टर की दिग्गज क्रॉप प्रोटेक्शन कंपनी बीएएसएफ (BASF) ने इनड्यूरा प्रो (Endura PRO) नाम से प्रोडक्ट उतारा है. कंपनी का दावा है कि इनड्यूरा प्रो फफूंदी रोकने के साथ ही झुलसा रोग से भी फसल को बचाने में कारगर है. इसका 2022 से 2023 तक 6 से ज्यादा जगहों पर परीक्षण किया गया है, जिसमें बेहतर उपज के नतीजे हासिल हुए हैं.
रबी सीजन में प्रमुख सब्जी फसलों में आलू की बंपर बुवाई की जाती है. इस बार भी किसानों ने आलू की खूब बुवाई की है. किसानों की फफूंदी रोग समस्या से परेशानी को दूर करने के लिए BASF ने Endura PRO फफूंदनाशक पेश किया है. कंपनी ने आलू उत्पादकों को फसल नुकसान से बचाने के लिए Endura® PRO फफूंदनाशक लॉन्च किया है. इस फफूंदनाशक प्रोडक्ट को कई देशों में बिक्री के लिए बनाया गया है.
एग्री केमिकल सॉल्यूशन देने वाली कंपनी BASF ने आलू उत्पादकों के लिए नए फफूंदनाशक इनोवेशन Endura® PRO फफूंदनाशक पेश करते हुए कहा कि यह केवल फफूंदी ही नहीं कई दूसरी बीमारियों से भी फसल को बचाने में सक्षम है. कंपनी के अनुसार आलू में होने वाली कुछ सबसे कठिन बीमारियों जैसे कि अर्ली ब्लाइट और व्हाइट मोल्ड के खिलाफ लंबे समय तक सुरक्षा करने में कारगर है. इससे उपज प्रदर्शन में सुधार करने में मदद मिलती है. आलू उत्पादकों को अर्ली ब्लाइट रोग की वजह से 20 फीसदी और व्हाइट मोल्ड रोग की वजह से 50 फीसदी तक उपज नुकसान का सामना करना पड़ता है.
BASF के बयान में कहा गया कि आलू में फफूंद रोग बड़ी समस्या बनी हुई है. इससे निपटने के लिए एक नया मानक स्थापित करते हुए नया इनोवेटिव हर्बीसाइड प्रोडक्ट लाए हैं. Endura फफूंदनाशक में पाए जाने वाले एक्टिव कंपोनेंट बोस्केलिड को नियंत्रत करता है. प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बेहतर उपज हासिल करने में मदद मिलेगी. कंपनी ने कहा कि एंडुरा प्रो की खास बात यह है कि यह वर्षों के शोध में लगातार अच्छा प्रदर्शन करता रहा है. हमारे 70 प्रतिशत से अधिक परीक्षणों में एंडुरा प्रो फफूंदनाशक ने बेहतर उपज रिजल्ट दिया है. 2022 से 2023 तक 6 से ज्यादा जगहों पर इसका परीक्षण किया गया है.