गेहूं की कटाई के बाद खेतों को न छोड़ें खाली, लगाएं ये फसल, कमाएं बंपर मुनाफा

गेहूं की कटाई के बाद खेतों को न छोड़ें खाली, लगाएं ये फसल, कमाएं बंपर मुनाफा

पिपरमेंट एक तरह की जड़ी-बूटी है जिससे तेल निकाला जाता है. इसका तेल बहुत महंगा बिकता है और दवाओं, ब्युटि प्रोडक्ट और खुशबूदार चीजों में काम आता है. एमपी के कुछ किसान पिछले 10 सालों से पिपरमेंट की खेती कर रहे हैं और उन्होंने इससे अच्छा मुनाफा कमाया है.

पुदीने की करें खेतीपुदीने की करें खेती
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 24, 2025,
  • Updated Apr 24, 2025, 2:57 PM IST

अब जब गेहूं की कटाई हो चुकी है, तो बहुत से किसान खाली बैठे हैं और खेत भी खाली पड़े हैं. कई किसान सोचते हैं कि अब बारिश आने तक आराम किया जाए और फिर धान की खेती शुरू की जाए. लेकिन अगर आप इस खाली समय और खाली खेत का सही इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो एक ऐसी फसल लगाइए जो कम समय में अच्छा मुनाफा दे सकती है और वो है पिपरमेंट यानी पुदीना की खेती.

क्या है पिपरमेंट और क्यों करें इसकी खेती?

पिपरमेंट (पुदीना) एक तरह की जड़ी-बूटी है जिससे तेल निकाला जाता है. इसका तेल बहुत महंगा बिकता है और दवाओं, ब्युटि प्रोडक्ट और खुशबूदार चीजों में काम आता है. एमपी के कुछ किसान पिछले 10 सालों से पिपरमेंट की खेती कर रहे हैं और उन्होंने इससे अच्छा मुनाफा कमाया है.

कब और कैसे करें पिपरमेंट की खेती?

  • समय: पिपरमेंट की खेती गर्मियों में की जाती है. बारिश के मौसम में भी इसकी खेती की जा सकती है, लेकिन ठंड में इसे नहीं लगाया जा सकता.
  • अवधि: यह फसल 75 से 90 दिनों में तैयार हो जाती है.

ये भी पढ़ें: मखाना बोर्ड से किसानों का भाग्य बदलेगा, मखाना रिसर्च सेंटर को भी नेशनल स्टेटस दिया: PM Modi

बीज कैसे तैयार करें?

पिछले साल के पिपरमेंट पौधों को पूरी तरह नहीं काटा जाता. नीचे का हिस्सा खेत में ही छोड़ दिया जाता है. जब इन हिस्सों को जोता जाता है, तो वहीं से नए पौधे निकल आते हैं. इन्हीं से नए बीज तैयार किए जाते हैं. हर साल पिपरमेंट के लिए नया बीज तैयार करना जरूरी होता है.

किस जमीन पर करें खेती?

  • पिपरमेंट की खेती बलुई लाल मिट्टी और काली मिट्टी दोनों में हो सकती है.
  • काली मिट्टी में इसका उत्पादन ज्यादा होता है.
  • गर्मी में हर 2 दिन में सिंचाई करनी जरूरी है ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे.

ये भी पढ़ें: Animal Heat: गाय-भैंस हीट में नहीं आ रही है तो घर पर ही अपनाएं ये टिप्स, पढ़ें डिटेल 

खेती करने का तरीका

  • सबसे पहले खेत की अच्छी तरह जुताई करें.
  • फिर मिट्टी को समतल कर लें.
  • खेत में गोबर की खाद या अन्य जैविक खाद डाल सकते हैं.
  • इसके बाद पौधों की रोपाई करें.

कितना मुनाफा मिलेगा?

  • एक बीघा खेत में पिपरमेंट की खेती से 40 से 50 किलो तेल निकाला जा सकता है.
  • बाजार में पिपरमेंट तेल की कीमत ₹1000 से ₹1500 प्रति लीटर है.
  • एक लीटर तेल निकालने में सिर्फ ₹500 खर्च आता है.
  • यानी एक बीघे में किसान को हजारों रुपये का मुनाफा हो सकता है.

अगर आप गेहूं की कटाई के बाद खेत खाली छोड़ने की सोच रहे हैं, तो बेहतर होगा कि पिपरमेंट की खेती करें. यह फसल कम समय में तैयार होती है और बहुत अच्छा मुनाफा देती है. थोड़ी मेहनत और सही जानकारी से आप इस गर्मी में भी अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!