पंजाब में अनाज भंडारण के नियम में बदलाव, जरूरत पड़ने पर गेहूं की जगह रखा जाएगा धान

पंजाब में अनाज भंडारण के नियम में बदलाव, जरूरत पड़ने पर गेहूं की जगह रखा जाएगा धान

पंजाब में किसान संगठन धान की धीमी खरीद, भंडारण और अन्‍य समस्‍याओं को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच, केंद्रीय मंत्री ने जानकारी दी है कि भंडारण को लेकर कोई समस्‍या नहीं है. पंजाब से 95 एलएमटी धान ट्रांसपोर्ट किया जा चुका है, जिससे भंडार गृह में जगह बनी है. वहीं, अब अनाज भंडारण क्षमता के आवंटन में बदलाव किया गया है, जिससे धान भंडारण में आसानी होगी.

गेहूं की जगह धान किया जा सकेगा स्‍टोर. (सांकेतिक तस्‍वीर)गेहूं की जगह धान किया जा सकेगा स्‍टोर. (सांकेतिक तस्‍वीर)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Oct 28, 2024,
  • Updated Oct 28, 2024, 1:25 PM IST

पंजाब में धान खरीदी जारी है. किसानों का कहना है कि गोदाम खाली न होने और ट्रांसपोर्ट साधनों की कमी जैसी समस्‍याओं के कारण सरकारी खरीदी धीमी गति से हो रही है. इसपर केंद्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने इस पर स्‍पष्‍टीकरण दिया है. रवनीत सिंह बिट्टू ने रविवार को कहा कि पंजाब के (अनाज) खाद्यान्न परिवहन के लिए किए ठोस कदम उठाए गए है, जिसके बाद  24 अक्टूबर तक 95 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) अनाज उठाया जा चुका है. वहीं अब अगर कहीं जरूरत पड़ी तो गेहूं की जगह धान का भंडारण किया जा सकेगा.

95 LMT भंडारण क्षमता खाली हुई

अप्रैल से अक्टूबर तक 2,684 समर्पित रेक मूवमेंट के माध्यम से 95.16 एलएमटी धान और गेहूं ट्रांसपोर्ट किया जा चुका है, जिसकी वजह से पंजाब में एक्‍स्‍ट्रा स्‍टोरेज कैप‍िसिटी खाली हुई है. पंजाब में धान की खरीद, प्रबंधन और भंडारण जैसे मुद्दों को लेकर केंद्रीय मंत्री ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की. बैठक में पंजाब एफसीआई के महाप्रबंधक बी श्रीनिवासन भी मौजूद थे. अध‍िकारियों ने मंत्री को धान खरीद और भंडारण को लेकर अपडेट दिया. 

ये भी पढ़ें - धान खरीद में देरी, एमएसपी समेत अन्य मुद्दों पर किसान लामबंद, पंढेर बोले- हमारी मांगें जायज हम पीछे नहीं हटेंगे 

50 LMT धान खरीदा जा चुका

'दि ट्रिब्‍यून' की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री ने अनुमान बताया कि इस सीजन में पंजाब में धान उत्पादन 212 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) तक पहुंचेगा, जिसमें से लगभग 49.88 एलएमटी धान खरीदा जा चुका है. वर्तमान में राज्‍य में एफसीआई के स्वामित्व वाली 34.34 एलएमटी भंडारण क्षमता और अतिरिक्त 99.23 एलएमटी किराए की क्षमता को मिलाकर टोटल स्‍टोरेज क्षमता 133.57 एलएमटी है. वहीं अभी 116.2 लाख मीट्रिक टन चावल और 58.07 लाख मीट्रिक टन गेहूं (कुल 174.27 लाख मीट्रिक टन) का भंडारण कर रखा गया है.

भुगतान के लिए 44,000 करोड़ रुपये आवंटित

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार जरूरत पड़ने पर गेहूं की जगह धान के भंडारण की अनुमति दी गई है. पहले धान और गेहूं की भंडारण क्षमता का आवंटन अलग-अलग होता था. किसानों को उपज का वाजिब और समय पर मेहनताना देने के लिए एमएसपी भुगतान के लिए 44,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

वित्‍त मंत्री ने किया अनाज मंडी का दौरा

दिड़बा से आप विधायक और पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने रविवार को स्थानीय अनाज मंडी के दौरे पर पहुंच गए, जहां उन्‍होंने धान खरीद प्रक्रिया का जायजा लिया. मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को धान की खरीद और उठान समय पर करने के निर्देश दिए और तय समय पर किसानों को भुगतान करने के लिए भी कहा. साथ ही मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने जीएसटी विभाग को निर्देश दिए हैं कि किसी न किसी बहाने व्यापारियों को परेशान न किया जाए.
 

MORE NEWS

Read more!