डेढ़ एकड़ के लिए व्यापारी ने 500 रुपये लगाया रेट, गुस्से में किसान ने धनिया की फसल पर चला दिया ट्रैक्टर

डेढ़ एकड़ के लिए व्यापारी ने 500 रुपये लगाया रेट, गुस्से में किसान ने धनिया की फसल पर चला दिया ट्रैक्टर

आखिर किसान करे भी क्या करे. उसके वश में ट्रैक्टर चलाना ही सबसे आसान काम है. हुआ यूं कि नासिक में एक किसान ने डेढ़ एकड़ में धनिया की फसल लगाई थी. एक व्यापारी ने उसका रेट 500 रुपये लगाया. इससे नाराज होकर किसान ने पूरे खेत में ट्रैक्टर चला दिया.

निराश किसान ने धनिये की फसल पर चलाया ट्रैक्टर( photo kisan tak)निराश किसान ने धनिये की फसल पर चलाया ट्रैक्टर( photo kisan tak)
सर‍िता शर्मा
  • Nashik,
  • Aug 17, 2023,
  • Updated Aug 17, 2023, 1:56 PM IST

महाराष्ट्र में किसानों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. क‍िसान खासतौर पर कम दाम से परेशान हैं. इस खरीफ सीजन में एक तरफ जहां किसान अच्छी बारिश नहीं होने की वजह से परेशान हैं, तो दूसरी ओर उनकी उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है. इससे वो संकट में गुजर रहे हैं. ताजा मामला सामने आया है नासिक जिले से जहां धन‍िया की खेती करने वाले क‍िसानों की उम्मीदों पर पानी फ‍िर गया है. यहां एक क‍िसान की डेढ़ एकड़ में लगाई गई धन‍िया का दाम व्यापारी ने स‍िर्फ 500 रुपये लगाया. इस दाम से किसान गुस्से में आकर खेत में ट्रैक्टर चला द‍िया. क‍िसानों ने अच्छे भाव की उम्मीद में बड़े पैमाने पर धनिया की खेती कर ली, लेक‍िन अब बाजार में उन्हें सही दाम नहीं म‍िल रहा है ज‍िससे वे हताश हैं. 

किसानों का कहना है कि जुलाई में धनिया का अच्छा रेट मिला था, इसलिए उन्होंने इसकी खेती बढ़ा दी. धन‍िया स‍िर्फ दो महीने में तैयार हो जाती है. अब मार्केट में एक-दो रुपये क‍िलो का दाम म‍िल रहा है. इससे लागत भी नहीं न‍िकल पा रही है. इसके चलते किसान अपनी फसल को खुद ही नष्ट करने पर मजबूर हो गए हैं क्योंक‍ि उसकी कटाई और उसे बाजार तक ले जाने का खर्च भी नहीं न‍िकल रहा है. जिले के कई किसानों का कहना है कि उपज को मंडी तक लेने का भाड़ा भी नहीं निकल पा रहा है. ऐसे में उसे खेत में ही नष्ट करना उच‍ित है. कई क‍िसानों के खेत में धन‍िया ऐसे ही पड़ी हुई है. 

क‍िसान ने क्या कहा? 

नासिक जिले के रहने वाले किसान वैभव पवार बताते हैं कि उन्होंने अपने डेढ़ एकड़ के खेत में धनिया की खेती की. लेकिन भाव कम मिलने के कारण वो बेच नहीं पा रहे हैं. पवार का कहना है कि व्यापारी उनके डेढ़ एकड़ में लगी धनिया का रेट सिर्फ 500 रुपये दे रहे हैं. यह पूरे खेत का दाम है. इतना कम भाव मिला रहा है क‍ि लागत तक नहीं निकल रही. ऐसी स्थ‍िति क‍िसानों को हताशा की ओर ले जा रही है. निराश किसान ने गुस्से में अपनी धनिया की फसल पर ट्रैक्टर चला द‍िया.  

ये भी पढ़ें- Onion Export: प्याज की खेती का बादशाह है भारत, 75 देशों में लगता है भारतीय 'कांदा' का तड़का

क‍ितनी आई लागत 

पवार ने बताया क‍ि डेढ़ एकड़ की खेती में उन्होंने 30 हज़ार रुपये खर्च क‍िए थे. लेक‍िन अब इतना दाम भी नहीं म‍िल रहा है. कोई भी व्यापारी धनिया खरीदने को तेयार नहीं है. अगर कोई व्यापारी आ भी रहा है तो सिर्फ एक या दो रुपये क‍िलो का भाव दे रहा है. खेत में नौ क्विंटल धन‍िया पड़ा है ज‍िसका दाम व्यापार‍ियों ने 500 रुपये लगाया है. ऐसे में परेशान किसान ने अपने डेढ़ एकड़ में लगी तैयार फसल पर ट्रैक्टर चला कर उसे खराब कर दिया है. नासिक जिले में धन‍िया की खेती करने वाले दूसरे क‍िसानों का भी यही हाल है.

ये भी पढ़ें-  Coriander Price: टमाटर ही नहीं धन‍िया का दाम भी आसमान पर, अच्छी कमाई से खुश हैं क‍िसान 

MORE NEWS

Read more!