फलों के राजा आम के शौकीनों का इंतजार खत्म हो गया है. गुजरात में तलाला के प्रख्यात केसर आम की बिक्री शुरू हो चुकी है. इसके पहले बॉक्स को 21000 रुपये में गौ सेवा के लिए खरीदा गया है. इस साल आम का दाम कुछ कम रहने की संभावना है. दस किलो ग्राम बॉक्स का दाम 500 रुपये से 1200 रुपये तक रह सकता है. इस बार आम का उत्पादन ज्यादा हुआ है और सीजन जून के आखिरी हफ्ता तक चलेगा. इससे किसानों में खुशी है. पिछले साल के मुकाबले इस साल केसर आम का उत्पादन अच्छा हुआ है जिसकी वजह से दाम भी कम रहेंगे. इस साल लोग केसर आम का मजा भरपूर ले सकेंगे.
जूनागढ़ में फलों के राजा आम की बिक्री शुरू हो चुकी है. गुजरात के तलाला में केसर आम बहुत प्रख्यात है. दुनियाभर में लोग केसर आम के सीजन शुरू होने की राह देखते हैं. गर्मी के सीजन में केसर आम पकता है. लोगों की भारी मांग को देखते हुए केसर आम की बिक्री शुरू हुई है. इस बार मौसम की मार और बिन मौसम बरसात के बावजूद केसर आम का उत्पादन बंपर हुआ है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि केसर के दाम भी अच्छे मिलेंगे और परदेश में निर्यात भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Mango: ये है दुनिया का सबसे महंगा आम, कीमत सुनकर हो जाएंगे हैरान, जानें इसकी खासियत
बुधवार को तलाला मार्केटिंग यार्ड में शुरू हुई केसर आम की बिक्री में भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रमुख ने दस किलो आम का पहला बॉक्स 21000 रुपये में खरीदा. पिछले साल की तुलना में इस बार डबल बॉक्स यानी कि 7000 बॉक्स मार्केट में आए हैं. 500 रुपये से लेकर 1200 रुपये में मिल रहे एक बॉक्स में दस किलो आम होते हैं. अच्छे आम 700 से 1200 रुपये तक में मिलते हैं.
इस बार बिन मौसम हुई बरसात की मार और पिछले साल आए ताऊते तूफान की वजह से आम के कई पेड़ गिर गए हैं. इसलिए केसर आम का उत्पादन कम होने का अंदाजा था. हालांकि किसान इस आशंका को नकार रहे हैं और उनका कहना है कि उत्पादन पिछले साल भी अच्छा रह सकता है. क्वालिटी भी अच्छी होने से निर्यात बढ़ने की संभावना है. हर साल 20000 बॉक्स आम ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, स्विट्जरलैंड जैसे देशों में निर्यात होता है. इस बार और भी कई देशों में निर्यात होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Mango Variety-3: लंगड़ा आम को आखिर लंगड़ा क्यों कहते हैं, कैसे पड़ा यह नाम, जानें कहानी
बाजार में इसका भाव कैसा रहेगा, इस बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि उत्पादन पर सबकुछ निर्भर करेगा. अभी उत्पादन सही जा रहा है, इसलिए दाम भी बहुत अधिक नहीं है. आगे अगर किसी कारण से पैदावार कम होती है, तो दाम बढ़ सकते हैं. अभी दाम में उतार-चढ़ाव की बात का अंदाजा लगाना ठीक नहीं रहेगा. फिलहाल आम की अच्छी आवक है जिससे दाम भी सही देखे जा रहे हैं. जूनागढ़ का इलाका केसर आम के लिए मशहूर है और इस आम की मांग देश-विदेश में बेहद अच्छी देखी जाती है. इस आम का निर्यात भी होता है जिससे किसानों को अच्छी कमाई होती है.