देशभर में गौपालन को बढ़ावा देने के लिए नई पॉलिसी और तकनीकों और नवाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है. मध्य प्रदेश में भी इस क्षेत्र में बहुत काम हो रहा है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में बेसहारा गौवंश की समस्या से निपटने के लिए पशुपालन और डेयरी विभाग के तहत "मध्यप्रदेश राज्य में स्वावलंबी गौशालाओं की स्थापना की नीति : 2025" को मंजूरी दी गई है.