दिल्ली के बवाना में स्थित श्री कृष्ण गौशाला में करीब 8,500 से अधिक गौवंश हैं. फिर भी यहां की साफ-सफाई और यहां Management देख आप हैरान हो जाएंगे. आमतौर पर गौशाला में गायों की स्थिती और वहां का रखरखाव विवादों में रहता है. लेकिन इस गौशाला में सभी गौवंश को अच्छे से रखा जाता है. इस ट्र्स्ट से जुड़े आयुश सुलतानिया ने हमें यहां बैलगाड़ी पर बिठाकर गौशाला की परिक्रमा कराई और इस गौशाला की विशेषताओं से रूबरू कराया. आप भी देखिए किसान तक संवाददाता अंकित शर्मा की यह रिपोर्ट