Sirohi Goat: बकरियों से जुड़ी सारी जानकारियों को आप तक पहुंचाने के लिए किसान तक ने शुरू की है एक खास सीरीज. जिसका नाम है बिंदास बकरी. बिंदास बकरी सीरीज में आज जानिए सिरोह नस्ल की बकरियों के बारे में. सिरोही नस्ल की बकरी के कान बड़े और नीचे की ओर होते हैं. बकरों का वजन 50-60 किलो और बकरियों का का 30 किलो तक होता है. मांस और दूध उत्पादन के लिए 'सिरोही' बकरी को पाला जाता है. सिरोही बकरी एक दिन में 750 ग्राम से 1 लीटर तक दूध देती है.