Turkey Farming: देश में तेजी से टर्की पालन का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. बिहार के पटना में हमारे संवाददाता अंकित सिंह ने पशुपालक बिपिन कुमार झा से मुलाकात की. इस दौरान टर्की पक्षी के पालन से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. किसान तक से बातचीत में उन्होंने बताया कि टर्की के मीट (Meat) की मांग क्रिसमस के दौरान खूब थी. टर्की का मीट 450 रुपये किलो बिकता है. एक टर्की हर दिन 200 ग्राम चारा खाती है. एक टर्की को पालने में एक महीने में 120 रुपये का खर्च आता है. साथ ही उन्होंने बताया कि एक महीने में टर्की का वजन 8 किलो हो जाता है देखें ये वीडियो