इन दिनों हरियाणा के पंचकूला में बने इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में ब्रज रस कथा का आयोजन हो रहा है. यहां वृंदावन के श्रीमद माधवगोविंदेश्वर वैष्णवाचार्य पूज्यपाद पुंडरीक गोस्वामी महाराज जी कथा कर रहे हैं. इस मौके पर हरियाणा के सीएम भी यहां पहुंचे. यहां पहुंचकर ना सिर्फ उन्होंने मंच परगौमाता के बछड़ों को अपने हाथों से दूध पिलाया बल्कि गौसंरक्षण से जुड़ी तमाम योजनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि उनकी सरकार एक गाय पालने वाले किसान को किस तरह साल में 30 हजार रुपये देने की योजना चला रही है.