गाय के बछड़ों से गाय तक कई तरह के रोग फैलने का खतरा होता है. इसमें बछड़ो में फैलेरिया का खतरा अधिक रहता है जो बछड़े से गाय तक में भी फैल सकता है. इससे बचाव के लिए पशु वैज्ञानिक ने सुझाव दिया है. वहीं अन्य रोग और सावधानी को लेकर भी पशु वैज्ञानिक ने अपना सुझाव किसान तक के साथ साझा किया.