लोग कहते हैं दूध देने वाली गाय की लात भी खाई जाती है. इस कहावत का सीधा मतलब बस इस बात से है कि दूध देने वाली गाय ही सबसे अहम होती है. मगर बीते कई सालों से नैचुरल फार्मिंग कर रही अर्चना झा कहती हैं कि जो गाय दूध नहीं देती वो भी लाखों की कमाई में मदद करती है. देखें ये वीडियो और जानें ऐसा क्यों कहती हैं अर्चना झा और कैसे करती हैं गौपालन