UP News: यूपी में पशुपालकों को सब्सिडी के साथ मिलेगी हरियाणा नस्ल गाय फ्री, 25 अक्टूबर तक करें आवेदन

UP News: यूपी में पशुपालकों को सब्सिडी के साथ मिलेगी हरियाणा नस्ल गाय फ्री, 25 अक्टूबर तक करें आवेदन

इन योजना का मुख्य उद्देश्य यूपी में स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों की संख्या और नस्ल को बढ़ाना है, ताकि प्रदेश दुग्ध उत्पादन में अग्रणी राज्य बना रहे. दरअसल, किसानों की आय स‍िर्फ खेती से नहीं बढ़ेगी. इसके ल‍िए पशुपालन भी करना होगा.

इस योजनाओं से पशुपालक और किसानों को फायदा मिलेगा.इस योजनाओं से पशुपालक और किसानों को फायदा मिलेगा.
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Oct 22, 2023,
  • Updated Oct 22, 2023, 3:24 PM IST

UP News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं. इसी कड़ी में उप्र पशुपालन विभाग के डायरेक्टर डॉ. अतुल कुमार जादौन ने किसान तक से खास बीतचीत में बताया कि उत्तर प्रदेश में किसानों और पशुपालकों की आय को डबल करने के लिए यूपी सरकार द्वारा पशुपालकों के लिए योजनाएं चला रही है. उन्होंने बताया कि पहली 'नंदिनी कृषक समृद्धि योजना' को लांच किया गया है. यह 62 लाख रुपये का प्रोजेक्ट है. जिसमें 50 प्रतिशत सब्सिडी तीन चरणों में किसानों को दी जाएगी. स्वदेशी गाय साहीवाल, थारपारकर और गिल नस्ल पालने वालों को अनुदान दिया जाएगा. इसमें किसान अगर 10 बच्चे इन स्वदेशी गायों की दिखा देंगे तो उनको 25 प्रतिशत का भुगतान किया जाएगा. सरकार का मकसद स्वदेशी गायों को संरक्षित करना है. 

जादौन ने बताया कि इन तीनों योजनाओं के लिए ऑफलाइन आवेदन किसान कर सकता है. जिले के डेयरी विभाग, मुख्य विकास अधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में 25 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है. फिलहाल तीन योजनाएं किसानों के लिए चल रही है. जहां कई पशुपालकों द्वारा आवेदन प्राप्त हो रहे है. पशुपालन डायरेक्टर ने कहा कि दूसरी 'मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ संवर्धन योजना' के तहत हरियाणा, पंजाब और दिल्ली से साहीवाल, थारपारकर और गिर नस्ल की दो गाय लाकर पालने पर उत्तर प्रदेश सरकार 80 हजार रुपये का अनुदान दे रही है. जिससे पशुपालक और किसान को फायदा मिलेगा.

ये भी पढे़ं- योगी सरकार इलेक्ट्रिक बस खरीदने वालों को देगी 20 लाख रुपये का इंसेंटिव, यूपी में जल्द शुरू होगा निर्माण

वहीं तीसरी 'मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना' के तहत योगी सरकार10-15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दे रही है. इस धनराशि को दो भागों में बांटा गया है. इसमें साहिवाल, गिर और थारपारक गाय द्वारा 8-12 किलो प्रति दिन दूध देने पर 10 हजार रुपये और बारह किलो से ज्यादा प्रतिदिन दूध देने पर 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये जाएंगे. हरियाणा गाय द्वारा प्रति दिन 6-10 किलो दूध देने पर दस हजार और दस किलो से ज्यादा दूध देने पर पंद्रह हजार रुपये दिये जाएंगे. इसके अलावा गंगातीरी गाय के 6 से 8 किलो प्रति दिन दूध देने पर 10 हजार और आठ किलो से ज्यादा दूध देने पर 15 हजार रुपये दिये जाएंगे.

लाभ लेने के ल‍िए क्या-क्या देना होगा 

पशु पालन विभाग के डायरेक्टर डॉ. अतुल कुमार जादौन ने बताया कि इस योजना में ऑफ लाइन के जरिये फॉर्म भरकर लाभ लिया जा सकता है. आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की प्रति, सहित गायों को संरक्षित करने की जगह की फ़ोटो, साथ ही घास के लिए कृषि भूमि का आंकड़ा अटैच कर विकास भवन में पशु चिकित्सा अधिकारी, बीडीओ या सीडीओ ऑफिस में जमा कर सकते हैं. जिसमें जांच के बाद लाभार्थी को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. 

स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों की संख्या को बढ़ाना

इन योजना का मुख्य उद्देश्य यूपी में स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों की संख्या और नस्ल को बढ़ाना है, ताकि प्रदेश दुग्ध उत्पादन में अग्रणी राज्य बना रहे. दरअसल, किसानों की आय स‍िर्फ खेती से नहीं बढ़ेगी. इसके ल‍िए पशुपालन भी करना होगा. दूध, घी भी बेचना होगा. साथ में गोबर और गोमूत्र की भी ब‍िक्री हो रही है. ताक‍ि क‍िसानों और पशुपालकों की आय बढ़े.

लाभार्थी के पास होनी चाहिए पर्याप्त जगह

इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी के पास गौ पालन के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए. इसके साथ ही उनके पास पहले से 2 से ज्यादा स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायें न हों. 

महिलाओं को मिलेगी तरजीह

गौ संवर्धन योजना के तहत 50 प्रतिशत महिला दुग्ध उत्पादकों एवं पशुपालकों को तरजीह दी जाएगी. जबकि 50 प्रतिशत में अन्य वर्ग के लाभार्थी शामिल हैं.

 

MORE NEWS

Read more!