देश में आयोजित हुआ सबसे बड़ा एनीमल केयर कैम्प, गिनीज बुक में हुआ दर्ज, पढ़ें डिटेल 

देश में आयोजित हुआ सबसे बड़ा एनीमल केयर कैम्प, गिनीज बुक में हुआ दर्ज, पढ़ें डिटेल 

पशुधन और किसान एक-दूसरे के पूरक हैं, इसीलिए इस अटूट बंधन को पहचानते हुए SMFG इंडिया क्रेडिट ‘मेरा पशु मेरा परिवार’ थीम से कार्यक्रम आयोजित करती है. कंपनी ने अपने ही पशु विकास दिवस के 7वें संस्करण का जश्न मनाते हुए ग्रामीण परिवारों के जीवन में पशुधन के महत्व पर जोर दिया गया.

नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • Feb 18, 2025,
  • Updated Feb 18, 2025, 12:43 PM IST

पशु चिकित्सा शि‍विर के बारे में तो आपने अक्सर सुना होगा. हो सकता है आप भी अपने पशुओं को ऐसे शि‍विर में ले भी गए हों. लेकिन हम जिस एनीमल केयर कैम्प के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसे देश के सबसे बड़े कैम्प का खि‍ताब मिला है. दो दिन पहले ही इस सबसे बड़े कैम्प का आयोजन SMFG इंडिया क्रेडिट की ओर से किया गया था. SMFG ने अपने पशु विकास दिवस (पीवीडी) के 7वें संस्करण के मौके पर इसका आयोजन किया गया था. SMFG की ओर से इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दावा भी पेश किया गया था. 

यही वजह है कि कैम्प के दौरान गिनीज बुक की आई टीम की नजर भी बराबर बनी हुई थी. SMFG के अधि‍कारियों का कहना है कि भारत में करीब 65-70 फीसद ग्रामीण आबादी की जिंदगी कृषि या कृषि से संबंधित पशुपालन पर निर्भर है. इसलिए मवेशी और पशुधन उनकी रोजमर्रा की जिंदगी, गतिविधियों और वित्तीय मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

एक दिन के कैम्प में 1.5 लाख पशुओं की हुई देखभाल 

पशु विकास दिवस के दौरान कई स्थानों पर सबसे बड़े एनीमल केयर कैम्प का आयोजन SMFG इंडिया क्रेडिट की ओर से किया गया था. कंपनी से जुड़े जानकारों का कहना है कि ये कैम्प देश के 16 राज्यों में 500 स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया था. जहां 1.5 लाख पशुओं और 40 हजार पशुओं को फायदा पहुंचाया गया. 16 फरवरी को इसका आयोजन किया गया था. इस दौरान छह हजार से ज्यादा लोग इस कैम्प को कामयाब बनाने के लिए लगाए गए थे. कंपनी की देश में एक हजार से ज्यादा ब्रांच हैं. खास बात ये है कि बीते दो साल में ही 300 से ज्यादा ब्रांच खोली गई हैं.

यहां 25 हजार से ज्यादा कर्मचारी, 670 शहरों और 70 हजार गांवों में तैनात हैं. ब्रांच खोलने के पीछे हमारा मकसद सही उत्पाद और वित्तीय समाधान प्रदान को बढ़ावा देना है, जिससे हम समुदायों को उनके जीवन चक्र के हर चरण में सेवा प्रदान कर सकें. साथ ही हम अपने हर उस समर्पित कर्मचारी को बधाई देते हैं जिन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल करने में कड़ी मेहनत की. SMFG इंडिया क्रेडिट के मुख्य परिचालन अधिकारी स्वामीनाथन सुब्रमण्यन का कहना है, "कई स्थानों पर सबसे बड़े एनीमल केयर कैम्प आयोजित करने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से मिली मान्यता SMFG इंडिया क्रेडिट में हर किसी के लिए गर्व का पल है.

एक कंपनी के रूप में हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज किया है, और यह हमें टिकाऊ सामाजिक-आर्थिक पहलों के माध्यम से बड़े पैमाने पर सेवा करने वाले समुदायों के उत्थान की दिशा में काम करना जारी रखने का विश्वास देता है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में विश्व रिकॉर्ड स्थापित करना ग्रामीण कल्याण के प्रति हमारे समर्पण का सुबूत है. हमें अपने वित्तीय समाधानों के माध्यम से उनके जीवन-चक्र में वित्तीय पहुंच प्रदान करके समुदायों को सशक्त बनाने के लिए प्रेरित करता है.

ये भी पढ़ें- Bird Flu: बर्ड फ्लू में भी खाया जा सकता है अंडा, जानें इस पर क्या बोले पोल्ट्री एक्सपर्ट

ये भी पढ़ें- Goat Farming: 100 से लेकर 500 भेड़-बकरी पालने तक पर कितनी मदद दे रही सरकार, पढ़ें‍ डिटेल

 

MORE NEWS

Read more!