Poultry India Expo-2024: अंडे-चिकन के अलावा पोल्ट्री में और कैसे बढ़ेगा मुनाफा, देश-विदेश के एक्सपर्ट देंगे टिप्स

Poultry India Expo-2024: अंडे-चिकन के अलावा पोल्ट्री में और कैसे बढ़ेगा मुनाफा, देश-विदेश के एक्सपर्ट देंगे टिप्स

पोल्ट्री फार्म में मुर्गी का दाना-पानी कैसा हो. फार्म में जहां उन्हें रखा जाएगा वो केज (दड़बा) कैसा हो. केज में उनके लिए लगाए जा रहे इक्विपमेंट कितने हाईटेक हो चुके है ये सब जानकारी पोल्ट्री फार्मर को पोल्ट्री इंडिया एक्सपो 2024 में मिलती है. साथ ही पोल्ट्री सेक्टर में आ चुकी या आने वाली नई-नई टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलती है. 

नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • Nov 17, 2024,
  • Updated Nov 17, 2024, 11:38 AM IST

मुर्गी पालन अंडों के लिए किया जाए या फिर चिकन के लिए, पोल्ट्री सेक्टर में लगातार आ रहीं नई-नई टेक्नोलॉजी को अपनाकर लागत कम कर प्रोडक्शन को बढ़ाया जा सकता है. इतना ही नहीं सिर्फ अंडे-चिकन से ही मुनाफा नहीं होगा, पोल्ट्री फीड मैनेजमेंट भी लागत को कम कर मुनाफे को बढ़ाता है. बीमारियों की रोकथाम कर दवाईयों पर होने वाले खर्च को बचाया जा सकता है. साथ ही पोल्ट्री फार्म से हर रोज बड़ी मात्रा में निकलने वाले वेस्ट का अच्छी तरह से इस्तेमाल कर उससे भी मुनाफा कमाया जा सकता है. देखने-सुनने में बेशक ये टिप्स बेहद मामूली लगते हैं, लेकिन पोल्ट्री एक्सपर्ट के मुताबिक ये छिपा हुआ मुनाफा है. 

इसी तरह के मुनाफे से पहचान कराने के लिए इस बार का पोल्ट्री इंडिया एक्सपो 2024 कुछ खास होगा. एक्सपो का आयोजन हैदराबाद में किया जाता है. दावा है कि ये साउथ एशि‍या का सबसे बड़ा एक्सपो है. एक्सपो का आयोजन भारतीय पोल्ट्री उपकरण निर्माता संघ (IPEMA) की ओर से हर साल नवंबर में किया जाता है. एक्सपो के दौरान अंडा, चिकन, मुर्गा-मुर्गी के बारे में खास जानकारियां दी जाती हैं. एक्सपो का पहला दिन यानि 26 नवंबर नॉलेज डे के नाम रहेगा. 27 से 29 नवंबर तक हाईटेक्स सिटी में एक्सपो का आयोजन किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: Fisheries: जाड़ों में मछलियों को भी लगती है ठंड, होती हैं बीमार, जान बचाने को ऐसे दी जाती है गर्मी

26 से 29 तक हैदराबाद में किया जाएगा आयोजन 

IPEMA द्वारा पोल्ट्री इंडिया 2024 एक्सपो का आयोजन हैदराबाद किया जा रहा है. 26 नवंबर से 29 नवंबर तक इस एक्सपो का आयोजन किया जाएगा. पहले दिन यानि 26 नवंबर को नॉलेज डे रहेगा. इस दिन पोल्ट्री सेक्टर के सात एक्सपर्ट अलग-अलग टॉपिक पर अपनी बात रखेंगे. इस मौके पर देश और विदेश से आए पोल्ट्री सेक्टर से जुड़े लोग अपने सवाल भी पूछते हैं. नॉलेज डे का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाता है. अगले तीन दिन तक पोल्ट्री से जुड़े आइटम की प्रदर्शनी लगाई जाती है. शो से जुड़े आयोजकों की मानें तो 28 हजार, 400 वर्गमीटर एरिया में बने छह बडे हॉल में इसका आयोजन किया जाता है. बीते साल भी करीब 40 हजार लोगों ने इसे देखा था. इस साल भी इसे देखने के लिए 50 से ज्यादा देशों से लोगों के आने की उम्मीद है. 

पोल्ट्री के लिए सरकार से हो रही मांग

सोया मील और प्रोसेसिंग से जुड़ी मशीनरी पर जीएसटी में छूट दी जाए. 
पोल्ट्री फीड को कंट्रोल करने के लिए मक्का इंपोर्ट करने की अनुमति दी जाए. 
पशु रोगों से निपटने के लिए फास्ट-ट्रैक वैक्सीन आयात प्रोटोकॉल लागू हो. 
बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए स्कूली भोजन में अंडा शामिल किया जाए. 
डिमांड वाले देशों में पोल्ट्री प्रोडक्ट का एक्सपोर्ट बढ़ाने के लिए "फोकस सेक्टर" की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: Poultry Egg: अंडे के लिए मुर्गी पाल रहे हैं तो पहले जान लें कौनसी मुर्गी कितने देती है अंडे

 

MORE NEWS

Read more!