जाल का ब्रिज बनाकर मछली पालन, किसानों को बहुत मुनाफा दे रही ये नई तकनीक

जाल का ब्रिज बनाकर मछली पालन, किसानों को बहुत मुनाफा दे रही ये नई तकनीक

IMTA एक ​​ऐसी व्यवस्था है जिसमें समुद्री जीवों को इस तरह पाला जाता है कि वे एक-दूसरे के कचरे का इस्तेमाल कर लेते हैं. उदाहरण के लिए, मछली का मलमूत्र समुद्री शैवाल को पोषण देता है. इससे पानी भी साफ रहता है और पूरे समुद्री पर्यावरण का संतुलन भी बना रहता है.

मछली पलकों के लिए बहुत काम की है ये तकनीकमछली पलकों के लिए बहुत काम की है ये तकनीक
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Apr 21, 2025,
  • Updated Apr 21, 2025, 3:36 PM IST

आज के समय में खेती में टिकाऊ तरीकों को अपनाना बहुत ज़रूरी हो गया है. इस दिशा में इंटीग्रेटेड मल्टी-ट्रॉफ़िक एक्वाकल्चर (IMTA) एक नई और कारगर तकनीक के रूप में सामने आई है. यह एक ऐसी तकनीक है जिसमें समुद्री शैवाल और मछली को एक ही जगह पर एक साथ पाला जाता है. इससे न सिर्फ़ पर्यावरण को फ़ायदा होता है, बल्कि किसानों की आय भी बढ़ती है.

क्या है IMTA?

IMTA एक ​​ऐसी व्यवस्था है जिसमें समुद्री जीवों को इस तरह पाला जाता है कि वे एक-दूसरे के कचरे का इस्तेमाल कर लेते हैं. उदाहरण के लिए, मछली का मलमूत्र समुद्री शैवाल को पोषण देता है. इससे पानी भी साफ रहता है और पूरे समुद्री पर्यावरण का संतुलन भी बना रहता है.

ये भी पढ़ें: 200 रुपये बिकने वाला टमाटर 2 रुपये में बिका, किसान ने सड़क पर फेंकी सैकड़ों किलो उपज

IMTA से क्या फायदे होते हैं?

ज्यादा उत्पादन (Higher Yield)

IMTA तकनीक को अपनाने से समुद्री शैवाल उत्पादन में 56% की बढ़त होती है. जहां पारंपरिक तरीके में एक राफ्ट से 250 किलोग्राम शैवाल प्राप्त होता है, वहीं आईएमटीए पद्धति में 390 किलोग्राम तक शैवाल प्राप्त होता है.

तेज और बेहतर बढ़त (Better Growth)

सिर्फ 1 किलो शैवाल लगाने से 45 दिनों में 6.4 किलो तक उत्पादन होता है, जबकि सामान्य तरीकों में ये मात्र 4.1 किलो ही होता है. यानी कम समय में ज्यादा फायदा.

ये भी पढ़ें: किसानों को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, प्राकृतिक खेती पर खर्च करेगी 2 अरब रुपये, जानें पूरा प्लान

अधिक आमदनी (Economic Gains)

IMTA अपनाने से किसान की कमाई में 18% की बढ़ोतरी होती है. एक उत्पादन चक्र में करीब 86,016 रुपये की अतिरिक्त आमदनी होती है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.

पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद

IMTA केवल आमदनी नहीं बढ़ाता, बल्कि यह समुद्री पारिस्थितिकी (ecosystem) को भी संतुलित बनाए रखता है. यह तरीका समुद्री जल को प्रदूषण से बचाता है और जैव विविधता (biodiversity) को भी बढ़ाता है.

IMTA यानी Integrated Multi-Trophic Aquaculture, एक ऐसा स्मार्ट तरीका है जो समुद्री खेती को टिकाऊ, लाभदायक और पर्यावरण के अनुकूल बनाता है. इससे ना सिर्फ उत्पादन बढ़ता है, बल्कि किसानों की कमाई भी बढ़ती है. आने वाले समय में यह प्रणाली भारत की ब्लू इकॉनॉमी (Blue Economy) को एक नई दिशा दे सकती है.

MORE NEWS

Read more!