PPR Vaccination: बिहार में भेड़-बकरियों को फ्री में लगाया जा रहा पीपीआर का टीका, जानें क्यों है जरूरी 

PPR Vaccination: बिहार में भेड़-बकरियों को फ्री में लगाया जा रहा पीपीआर का टीका, जानें क्यों है जरूरी 

खतरनाक और जानलेवा पेस्ट डेस पेटिट्स रूमिनेंट्स (PPR) से भेड़-बकरियों को बचाने के लिए जरूरी है कि वक्त से पीपीआर का टीका लगवा दिया जाए. सरकारी पशु चिकित्सा केन्द्रों पर फ्री में और बाजार में प्राइवेट तौर पर भी पीपीआर का टीका लगता है. अब तो पीपीआर और चेचक का टीका एक साथ ही लग जाता है. 

Goat FarmingGoat Farming
नासि‍र हुसैन
  • NEW DELHI,
  • Feb 27, 2025,
  • Updated Feb 27, 2025, 10:53 AM IST

भेड़-बकरियों में पेस्ट डेस पेटिट्स रूमिनेंट्स (PPR) एक खतरनाक और जानलेवा बीमारी है. गोट एक्सपर्ट की मानें तो ये बीमारी अक्सर बरसात के दिनों में होती है. इसे भेड़-बकरियों का प्लेग भी कहा जाता है. ये इतनी खतरनाक बीमारी है कि अगर किसी एक बकरी को हो गई तो दूसरी बकरियां भी इसकी चपेट में आ जाती हैं. कई बार तो बकरियों का पूरा झुंड ही इस बीमारी के चलते साफ हो जाता है. हालांकि इस बीमारी का अभी कोई इलाज नहीं है, लेकिन वैक्सीनेशन कराने से इस बीमारी की रोकथाम बड़ी ही आसानी से की जा सकती है. 

बिहार सरकार ने 25 फरवरी से पीपीआर का वैक्सीनेशन शुरू कर दिया है. इसके लिए बकरी पालकों को कुछ खर्चा भी नहीं करना होगा. ये पूरी तरह से फ्री में लगाई जाएगी. वैशाली, कटिहार, दरभंगा और किशनगंज से पीपीआर के फ्री टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है. ये अभि‍यान बिहार के सभी जिलों में 11 मार्च तक चलेगा. 

भेड़-बकरी को ऐसे बचा सकते हैं पीपीआर से

पीपीआर रोग से भेड़-बकरियों को बचाने के लिए जरूरी है कि उनका टीकाकरण कराया जाए. अभी तक पीपीआर के कई टीके थे, लेकिन अब भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI), बरेली की इस रिसर्च के बाद एक टीके से ही पीपीआर की रोकथाम हो जाएगी और शीप पॉक्स की भी. जैसे ही भेड़-बकरी में पीपीआर के लक्षण दिखाई दें तो उसे शेड से अलग कर दें. पीडि़त भेड़-बकरी को हेल्दी पशुओं के साथ कभी ना रखें. पीडि़‍त पशु को खूब पानी पिलाएं. बकरी के तीन महीने के बच्चे को पीपीआर का टीका लगवाया जा सकता है. इसके बाद तीन साल की उम्र पर लगवाना चाहिए. 

भेड़-बकरी में ऐसे फैलती है पीपीआर बीमारी 

पीपीआर किसी एक भेड़-बकरी को होने पर ये तेजी से दूसरे बकरे-बकरी को भी अपनी चपेट में ले लेती है. यह वायरस खासकर बकरियों और भेड़ों की सांस की लार, नाक से निकलने वाला स्राव और दूषित उपकरणों के जरिए फैलता है. इस बीमारी की चपेट में आते ही भेड़-बकरी सुस्त और कमजोर हो जाता है, खाने से मुंह फेरने लगता है. आंखे लाल, आंख, मुंह और नाक से पानी बहने लगता है. बुखार कम होते ही मुंह के अन्दर मसूड़ों और जीभ पर लाल-लाल दाने फूटकर घाव बनने लगते हैं. वक्त के साथ घाव सड़ने लगते हैं. आंखों में कीचड़ पड़ने लगता है. तेज बदबूदार खून और आंव के साथ दस्त लग जाते हैं. कई बार तो बकरी और भेड़ का गर्भ तक गिर जाता है. जब वक्त से टीकाकरण नहीं कराया जाता है तो लगातार दस्त होने और घावों में सड़न बढ़ने के चलते पशु की मौत हो जाती है. 

ये भी पढ़ें- Meat Production: देश की बड़ी यूनिवर्सिटी ने बताया, क्यों बढ़ रहा मीट का उत्पादन और डिमांड  

ये भी पढ़ें- Bird Flu: बर्ड फ्लू में भी खाया जा सकता है अंडा, जानें इस पर क्या बोले पोल्ट्री एक्सपर्ट

 

MORE NEWS

Read more!