राजधानी देहरादून के कांजी हाउस में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पूरा मामला डिफेंस कॉलोनी स्थित कांजी हाउस का बताया जा रहा है. जहां कई गायें मृत पाई गईं. जिसके बाद हड़कंप मच गया है. कांजी हाउस का प्रबंधन संस्था को दिया गया था. जिसके बाद संस्था पर घोर लापरवाही का आरोप लगा है.
महिला गौ रक्षक राधा धोनी के मुताबिक कांजी हाउस में बड़ी लापरवाही हुई है. उसने बताया कि कुछ दिन पहले उसने अपने पशुओं को गौशाला में छोड़ दिया था. लेकिन कुछ दिन पहले जब वह उन्हें गौशाला में आई तो गायों को चील-कौवे खा गए. उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए. जिसके बाद महिला ने इसका वीडियो बनाने की कोशिश की, लेकिन महिला का मोबाइल छीन लिया गया और आज वह दीवार फांदकर कांजी हाउस पहुंच गई. जहां उन्होंने सामने जो देखा उसे बयान नहीं किया जा सकता. राधा धोनी का आरोप है कि किसी भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा कांजी हाउस का नियमित मौका-मुआयना नहीं किया गया, जिसके कारण यह घटना घटी. उन्होंने कहा कि कांजी हाउस चलाने वाली संस्था में कुप्रबंधन और लापरवाही हुई है.
ये भी पढ़ें: OMG: पंजाब में मुर्गे को सुरक्षा दे रही पुलिस, कोर्ट-कचहरी की नौबत, जानें क्या है पूरा मामला
कांजी हाउस में गायों की आंखों पर गहरे घाव के निशान मिले हैं. बताया जा रहा है कि कांजी हाउस में बड़ी लापरवाही बरती जा रही थी जिसके चलते कई गायों की मौत हो गई. वहीं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा कांजी हाउस का निरीक्षण किया गया. जहां भारी अनियमितताएं देखने के बाद उन्होंने संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. उप नगर आयुक्त के मुताबिक लापरवाही हुई है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई की जायेगी. मिली जानकारी के मुताबिक डिफेंस कॉलोनी चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके बाद संस्था के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं इस पूरे घाट के बाद गौ रक्षक लगातार हंगामा कर रहे हैं. उनका कहना है कि लापरवाही के लिए जिम्मेदार संस्था और अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. अधिकारियों की मानें तो कांजी हाउस का नियंत्रण संस्था को दे दिया गया था. संस्था का नियंत्रण हरिओम आश्रम के पास था. नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक इसका प्रबंधन एक बार फिर नगर निगम को सौंपा जाना चाहिए. डीएम देहरादून सोनिका ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि मामले में मृत गायों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह पहला मामला नहीं है जब राजधानी देहरादून के कांजी हाउस में ऐसी घटना सामने आई है. हालांकि इस कांजी हाउस का प्रबंधन संस्था के पास था, लेकिन इससे पहले भी नगर निगम द्वारा संचालित कांजी हाउस में लापरवाही के कई मामले सामने आ चुके हैं. वही राजधानी में हुई इस घटना ने अधिकारियों पर भी कई सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. हालांकि मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है. अधिकारियों की मानें तो जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. (सागर शर्मा की रिपोर्ट)