पंजाब के संगरूर में बड़ा हादसा, ट्यूबवेल का पानी पीने से 18 भैंसों की मौत, गांव में हड़कंप

पंजाब के संगरूर में बड़ा हादसा, ट्यूबवेल का पानी पीने से 18 भैंसों की मौत, गांव में हड़कंप

पंजाब के संगरूर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां ट्यूबेल का पानी पीने से 32 में से 18 भैंसों की मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया, मृतक भैंसों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पशु चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही भैंसों की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

पंजाब के संगरूर में बड़ा हादसा
बलवंत सिंह विक्की
  • sangrur ,
  • May 09, 2024,
  • Updated May 09, 2024, 10:31 PM IST

पंजाब के संगरूर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां ट्यूबेल का पानी पीने से 32 में से 18 भैंसों की मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया, मृतक भैंसों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पशु चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही भैंसों की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.

अचानक बिगड़ी तबीयत 

जानकारी के मुताबिक संगरूर में गुर्जर समुदाय के लोग अपनी भैंसों को चराने के लिए अलग-अलग गांव में ले जाते हैं. भवानीगढ़ के नजदीक संगारेड्डी कपियाल रोड पर मौजूद खेतों में वो भैंसो ले जाकर एक खेत में लगे ट्यूबवेल पानी पिला रहे थे. तभी उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और 18 भैंसों की मौत हो गई, जबकि 14 की हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित परिवार सरकार से मुआवजे की मांग कर रहा है. क्योंकि एक साथ इतनी भैंसों के मरने से उनका बड़ा नुकसान हुआ है. 

यह भी पढ़ें- पशुपालकों के लिए बंपर कमाई का जरिया है बकरी की ये खास नस्ल, 55-60 किलो तक बढ़ता है वजन

पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कराणों का पता चल पाएगा. मूसा खान और गामा खान ने बताया कि वे हिमाचल प्रदेश के मूल निवासी हैं और लगभग 25-30 से पंजाब के संगरूर जिले के धूरी के पास धूरा गांव में अपने डेरे पर रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह पशुपालन करते हैं और दूध बेचकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं.

यह भी पढ़ें-Buffalo Breed: नहीं सुना होगा भैंस की इस नस्ल का नाम, बाल्टी भर-भर के देती है दूध

वो अपनी 32 भैंसों को लेकर गांव संघरेड़ी से गांव कपियाल आने वाली सड़क पर चराने आए थे. इसी बीच दोपहर में जब उसने यहां खेतों में मोटर चालित दिखी तो अपनी भैंसों को पानी पिलाने ले गए. देखते ही देखते एक-एक कर सभी भैंसें जमीन पर गिरने लगीं और मर गईं. वहीं स्थानीय प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गया है. 

MORE NEWS

Read more!