बिहार में बागवानी फसलों का चलन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है.राज्य सरकार भी फल से लेकर फूल, सब्जी और दूसरे बागवानी कार्यों के लिए प्रोत्साहन योजनाएं चला रही हैं. इन योजनाओं के जरिये किसानों को बागवानी फसलों की खेती के लिए इकाई लागत पर सब्सिडी दी जाती है, ताकि खेती में खर्च को कम करके मुनाफे को बढ़ाया जा सके. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने प्याज, चाय और मगही पान की खेती करने वाले किसानों के लिए अपना खजाना खोल दिया है. दरअसल राज्य कृषि विभाग और उद्यान निदेशालय ने राज्य में प्याज, चाय और मगही पान के रकबे का विस्तार करने के लिए बंपर सब्सिडी देने का ऐलान किया है.
वहीं बिहार सरकार का मानना है कि बागवानी फसलों की खेती से किसानों की इनकम में बढ़ोतरी होगी. साथ ही उनके जीवन स्तर में सुधार होगा. आइए जानते हैं सरकार किसानों को प्याज की खेती के लिए कितनी सब्सिडी दे रही है और कैसे इसके लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है.
बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय की ओर से विशेष उद्यानिकी फसल योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत प्याज सहित चाय और मगही पान का क्षेत्र विस्तार करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत खेती की इकाई पर किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाएगी.
विशेष उद्यानिक फसल योजना योजनान्तर्गत कृषकों को चाय के क्षेत्र में विस्तार, मगही पान की खेती एवं प्याज के क्षेत्र में विस्तार कार्यक्रम हेतु निर्धारित लागत मूल्य का 50% अनुदान दिया जाएगा। #Paan #tea #teacultivation #onion #agriculture #horticulture #government #scheme #Bihar pic.twitter.com/fSRly3u0dF
— Directorate Of Horticulture, Deptt of Agri, Bihar (@HorticultureBih) May 29, 2023
प्याज की खेती के लिए 98 हजार की अधिकतम इकाई लागत पर 50 प्रतिशत तक यानी 49,000 रुपये का सब्सिडी दी जाएगी. वहीं चाय की खेती के लिए 4 लाख 94 हजार प्रति हेक्टेयर पर 50 प्रतिशत सब्सिडी यानी अधिकतम 2 लाख 47 हजार तक का सब्सिडी 75 से 25 के अनुपात में दो किस्त में दी जाएगी. साथ में मगही पान की खेती के लिए 70 हजार 500 प्रति 300 वर्ग मीटर के लिए 50 प्रतिशत तक सब्सिडी यानी इकाई लागत का अधिकतम 35,250 रुपये प्रति 300 वर्ग मीटर सब्सिडी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें:- Women empowerment : गांव की महिलाओं ने सरकार को कमा कर दिए 400 करोड़ और खुद कमाए 6 करोड़ रुपये
बिहार सरकार के उद्यान विभाग की तरफ से शुरू की विशेष उद्यानिकी फसल योजना के तहत इन विशेष उद्यानिकी फसलों की खेती पर सब्सिडी का लाभ बिहार के चुनिंदा जिलों के किसान ही ले सकते हैं. योजना के तहत बिहार के रोहतास, औरंगाबाद, भागलपुर, बेगूसराय, दरभंगा, गया, कैमूर, कटिहार, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नवादा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, समस्तीपुर, सारण, सीतामढी, सिवान और वैशाली जिलों के किसान इनकी खेती पर सब्सिडी के लिए आपना ऑनलाइन आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
बिहार राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विशेष उद्यानिकी फसल योजना के तहत आर्थिक सब्सिडी का लाभ लेने के लिए कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय की ऑफिशियल वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in के लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नजदीकी जिले में सहायक निदेशक, उद्यान से संपर्क करके भी आर्थिक सब्सिडी का फायदा ले सकते हैं.
Copyright©2024 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today