Advertisement
मुर्गी का नाम 'नर्मदा' रखने पर मचा बवाल, नार्मदीय समाज ने की शिकायत

मुर्गी का नाम 'नर्मदा' रखने पर मचा बवाल, नार्मदीय समाज ने की शिकायत

मध्यप्रदेश के हरदा जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक निजी वेटनरी कालेज के विज्ञापन में मुर्गी के नाम को लेकर विवाद शुरू हो गया है. इसे लेकर नार्मदीय ब्राह्मण समाज सहित अन्य लोगों ने आपत्ति जाहिर की है. नार्मदीय ब्राह्मण समाज ने इसकी शिकायत कलेक्टर को की है और मुर्गी का नाम बदलने की मांग की है. आपत्तिकर्ताओं का कहना है कि सनातन धर्मं ने नर्मदा नदी जीवनदायिनी मां हैं..

ruckus over naming a hen Narmada bhrambhan society complained