Weather Updates: बिहार से लेकर छत्तीसगढ़ तक, अगले तीन दिनों में कई जगह भारी बारिश के आसार

Weather Updates: बिहार से लेकर छत्तीसगढ़ तक, अगले तीन दिनों में कई जगह भारी बारिश के आसार

पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा और झारखंड में 21 और 22 सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से लेकर मध्य दर्जे की बारिश होगी. कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. बारिश के अलावा गरज के साथ बिजली चमकने की भी आशंका जाहिर की गई है.

Advertisement
Weather Updates: बिहार से लेकर छत्तीसगढ़ तक, अगले तीन दिनों में कई जगह भारी बारिश के आसारदेश के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार (सांकेतिक फोटो)

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD की मानें तो अभी इस भारी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. बुधवार को जारी एक प्रेस रिलीज में आईएमडी ने अगले तीन दिन का पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने लो प्रेशर एरिया की वजह से देश के कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. इसमें खास बात ये है कि बारिश वाले इलाकों में वे क्षेत्र भी शामिल हैं जो पूर्व में सूखे से त्रस्त रहे हैं. ऐसे में सूखे से जूझते इलाके और वहां के किसानों को बड़ी राहत मिलने वाली है. इसमें बिहार भी शामिल है जहां अगले दो-तीन दिनों में भारी बारिश हो सकती है.

IMD के मुताबिक, अभी उत्तर पश्चिम बंगाल और उससे सटे पश्चिम बंगाल-उत्तर ओडिशा के ऊपर लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. इससे आने वाले तीन दिनों में पूर्व भारत और उससे सटे मध्य भारत के इलाकों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. मध्य भारत में मध्य प्रदेश का नाम सबसे ऊपर है जहां भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है. कुछ दिन पहले इसी मध्य प्रदेश में बारिश की भारी किल्लत थी, लेकिन अब वहां अच्छी खासी बारिश दर्ज की जा रही है.

किस राज्य में होगी भारी बारिश

राज्यवार बात करें तो पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा और झारखंड में 21 और 22 सितंबर को कुछ स्थानों पर हल्की से लेकर मध्य दर्जे की बारिश होगी. कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. बारिश के अलावा गरज के साथ बिजली चमकने की भी आशंका जाहिर की गई है. इसके अलावा 21 से 23 तारीख तक बिहार में और 22 से 24 तारीख तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: UP Weather: यूपी के इन जिलों में आज है बारिश के आसार, जानें अगले 5 दिन के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने कहा है कि ओडिशा में 21 तारीख को और बंगाल, सिक्किम में 21 और 22 सितंबर को भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. दूसरी ओर पूर्वोत्तर भारत के राज्यों की बात करें तो 21 सितंबर से लेकर 23 सितंबर तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड और मणिपुर में भारी बारिश होने के आसार हैं. इन क्षेत्रों में लोगों को सावधान रहने की अपील की गई है. लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है.

मध्य भारत में कहां-कहां बारिश?

मध्य भारत के राज्यों की बात करें तो 21 से 22 सितंबर तक छत्तीसगढ़ और पूर्व मध्य प्रदेश में कहीं कहीं हल्की से लेकर मध्यम और छिटपुट जगहों पर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा 21 सितंबर को विदर्भ में भारी बारिश की संभावना है. 21 से लेकर 23 सितंबर तक पश्चिमी मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं. आईएमडी ने 21 सितंबर को छ्त्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. 

IMD ने दक्षिण भारत के मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि केरल में 21 तारीख और 21-22 सितंबर को तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक और आंतरिक तमिलनाडु में भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं. आईएमडी ने कहा है कि इन राज्यों में कहीं कहीं हल्की और मध्यम बारिश की भी संभावना है. उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो 22 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा/गरज के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

कई जगह अति भारी बारिश के आसार

पश्चिम भारत में 20 सितंबर को उत्तरी कोंकण में हल्की/मध्यम से व्यापक वर्षा/आंधी और बिजली गिरने के साथ कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान देश के बाकी हिस्सों में छिटपुट हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि जैसलमेर से लेकर उदयपुर, रतलाम, सिद्धी, रांची, दीघा तक मॉनसून ट्रफ बना हुआ है. इसके अलावा उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पश्चिम बंगाल-उत्तर ओडिशा के ऊपर लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. इससे पूरे इलाके में हल्की से लेकर अति भारी बारिश होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Weather News Today: इन राज्यों में 22 सितंबर तक भारी बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

 

POST A COMMENT