scorecardresearch
राजधानी दिल्‍ली में दर्ज हुआ रिकॉर्ड न्‍यूनतम तापमान, मार्च के दूसरे हफ्ते में भी सर्दी का अहसास 

राजधानी दिल्‍ली में दर्ज हुआ रिकॉर्ड न्‍यूनतम तापमान, मार्च के दूसरे हफ्ते में भी सर्दी का अहसास 

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में मार्च के दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी सर्दी महसूस की जा रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार,  शनिवार राष्‍ट्रीय राजधानी नई दिल्‍ली का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह मौसम के औसत से पांच डिग्री कम है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया.

advertisement
दिल्‍ली में मार्च में भी महसूस हो रही सर्दी दिल्‍ली में मार्च में भी महसूस हो रही सर्दी

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में मार्च के दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी सर्दी महसूस की जा रही है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार,  शनिवार राष्‍ट्रीय राजधानी नई दिल्‍ली का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह मौसम के औसत से पांच डिग्री कम है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग ने कहा है कि दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. 

एयर क्‍वालिटी में सुधार 

शनिवार सुबह दिल्‍ली में साढ़े आठ बजे आर्द्रता 70 प्रतिशत दर्ज की गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सुबह 9 बजे राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 147 की रीडिंग के साथ 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज किया गया. शून्य और 50 के बीच एक AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर'  माना जाता है. 

देश में बदलेगा मौसम 

16 से 20 मार्च के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें, बिजली गिरने और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है, साथ ही 17 मार्च, 2024 को ओलावृष्टि और तूफान (50-60 किमी प्रति घंटे की गति) की संभावना है. 17-20 मार्च 2024 के दौरान झारखंड, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ कुछ/कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी मध्य प्रदेश में 17, 18 और 19 मार्च 2024 को अलग अलग स्थानों में ओलावृष्टि हो सकती है.