मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर बंगाल के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र और सक्रिय मॉनसून के कारण 26 अगस्त तक पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस अवधि के दौरान दक्षिण बंगाल के जिलों में सबसे अधिक बारिश होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि अगले एक दिन में झारखंड की ओर बढ़ने वाले कम दबाव वाले सिस्टम के कारण 23 से 26 अगस्त तक दक्षिण और उत्तर 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा, पूर्व और पश्चिम बर्धमान, पुरुलिया और बीरभूम में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. त्रिपुरा में भी भारी बारिश का अलर्ट है.
इसके अलावा, मौसम अधिकारियों ने बताया कि 26 अगस्त तक दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी समेत उत्तर बंगाल के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. पिछले दिन आसनसोल में 64 मिमी बारिश के साथ राज्य में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई, उसके बाद बैरकपुर में 62 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महत्वपूर्ण वर्षा वाले अन्य क्षेत्रों में दमदम (48 मिमी), मेदिनीपुर (45 मिमी), बांकुरा (37 मिमी) और कोलकाता (21 मिमी) शामिल हैं.
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2024 राष्ट्रीय राजधानी में सबसे अधिक बारिश वाला महीना बन सकता है, जहां अब तक 269.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले एक दशक में सबसे अधिक बारिश है. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, 22 अगस्त तक दिल्ली में 269.9 मिमी बारिश हुई, जो अगस्त 2014 में दर्ज की गई अधिकतम बारिश से अधिक है. मौसम वैज्ञानिकों ने अगले सात दिनों के लिए हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है.
ये भी पढ़ें: UP Weather: उत्तर प्रदेश में आज गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
हाल के दिनों में दिल्ली में असामान्य बारिश का पैटर्न देखने को मिल रहा है, जिसके कारण कुछ इलाके तर-बतर हो गए हैं, जबकि कुछ सूखे रह गए हैं. शुक्रवार की सुबह, दक्षिण, मध्य और उत्तरी दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश हुई, जिसके कारण गंभीर जलभराव और हेवी ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई, खासकर दक्षिण दिल्ली के रिंग रोड पर. यहां कई गाड़ियां घंटों तक फंसी रहीं और लोग जाम से जूझते दिखे.
उधर राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है. दौसा के महुआ क्षेत्र में सबसे अधिक 195 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद भरतपुर के नदबई में 160 मिमी, बैजपुरा में 123 मिमी और बयाना में 113 मिमी बारिश दर्ज की गई. इस अवधि के दौरान जयपुर के विराटनगर में 114 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि अलवर के थानागाजी और मुंडावर में क्रमशः 106 मिमी और 63 मिमी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच से सात दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में आंधी और बारिश जारी रहने की संभावना है.
उत्तराखंड में भी लगातार बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों में और भारी बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने हिमालयी राज्य के लिए अगले 24 घंटों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश में 26 अगस्त तक और राजस्थान में 27 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है. आईएमडी ने कहा, "25 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में भी भारी बारिश की संभावना है." आईएमडी ने सप्ताह के दौरान मध्य भारत, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में हल्की/मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जबकि मराठवाड़ा में छिटपुट बारिश होगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज बूंदाबांदी, तो कल से बारिश के आसार, जानिए पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today