Weather News Today: दिल्ली में दो दिन तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार, गुजरात में मिल सकती है राहत

Weather News Today: दिल्ली में दो दिन तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार, गुजरात में मिल सकती है राहत

रॉय ने कहा कि ⁠दिल्ली एनसीआर में दो दिन तक हल्की से मध्यम बारिश रहेगी और उसके बाद मौसम सामान्य रहेगा. ⁠उड़ीसा, तेलंगाना में 30 और 31 को भारी बारिश रहने वाली है. गुजरात में डीप डिप्रेशन सिस्टम की वजह से भारी बारिश हो रही है. ऑफशोर ट्रफ और मॉनसून ट्रफ सक्रिय होने से बारिश होगी.

Advertisement
दिल्ली में दो दिन तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार, गुजरात में मिल सकती है राहतदेश के कई राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग ने गुजरात, पंजाब सहित यूपी और हरियाणा में भारी बारिश के आसार जताए हैं. इसमें कहा गया है कि डीप डिप्रेशन फ़िलहाल गुजरात में है, लेकिन यह पाकिस्तान की ओर मुड़ जाएगा. इसके बाद सौराष्ट्र, कच्छ और उतरी गुजरात पर दबाव कम हो जाएगा. इससे बारिश में कमी आएगी. गुजरात में बुधवार तक के लिए बारिश का रेड अलर्ट था लेकिन गुरुवार से ऑरेंज अलर्ट रहेगा. यानी बारिश की मात्रा में कमी दर्ज की जा सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा कि गुजरात में गुरुवार से ऑरेंज अलर्ट और फिर येलो अलर्ट की स्तिथि रहेगी.

रॉय ने कहा कि ⁠दिल्ली एनसीआर में दो दिन तक हल्की से मध्यम बारिश रहेगी और उसके बाद मौसम सामान्य रहेगा. ⁠उड़ीसा, तेलंगाना में 30 और 31 को भारी बारिश रहने वाली है. गुजरात में डीप डिप्रेशन सिस्टम की वजह से भारी बारिश हो रही है. ऑफशोर ट्रफ और मॉनसून ट्रफ सक्रिय होने से बारिश होगी. अगले दो दिनों तक आंधी-तूफान का अनुमान है. यहां मछुआरों को 29 और 30 अगस्त को समुद्र में न जाने की सूचना दी गई है. पिछले 24 घंटों में राज्य में द्वारका में सबसे ज्यादा 43 सेमी और जामनगर में 38 सेमी बारिश हुई. गुजरात क्षेत्र में अब तक सामान्य से 40 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है.

क्या कहा IMD ने?

आईएमडी ने ओडिशा के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी के भुवनेश्वर केंद्र ने एक विशेष बुलेटिन में कहा कि 29 अगस्त को पूर्वी मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की उम्मीद है. इसके दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों की ओर बढ़ने की संभावना है. इस मौसम प्रणाली के बनन से ओडिशा में 31 अगस्त तक सक्रिय बारिश का दौर रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में तेज बारिश से रेल सेवा डिस्टर्ब, घर से निकलते समय पता करें गाड़ियों का समय

आईएमडी ने गुरुवार को ओडिशा के मलकानगिरी, कोरापुट, नबरंगपुर और रायगढ़ा जिलों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है, शुक्रवार को मलकानगिरी और कोरापुट के लिए भी ‘पीली’ चेतावनी (अपडेट रहें) जारी की है. 30 अगस्त को कुछ अन्य जिलों के लिए भी ‘येलो’ अलर्ट (अपडेट रहें) जारी किया गया है. मौसम विभाग ने मछुआरों को 30 और 31 अगस्त को ओडिशा के तटों के साथ-साथ समुद्र में न जाने की सलाह दी है.

इन राज्यों में भारी बारिश

बंगाल की खाड़ी के मध्य में एक नया मॉनसून दबाव बनने के साथ ही भारतीय मौसम विभाग ने तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. इस मौसमी सिस्टम के आने वाले दिनों में पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है, जिससे पूर्वी तट, मध्य भारत और पश्चिम मध्य भारत में बड़े मौसम प्रभाव देखने को मिलेंगे. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की तरफ मुड़ जाएगा 'डीप डिप्रेशन', भारी बारिश से गुजरात को मिलेगी राहत!

इस मौसमी सिस्टम की वजह से तटीय आंध्र प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और यहां तक ​​कि महाराष्ट्र के आंतरिक भागों में बहुत अधिक बारिश हो सकती है. पश्चिमी तट पर भी बारिश तेज होने की संभावना है, जिसका असर केरल, कर्नाटक और गोवा के पहाड़ी इलाकों पर पड़ेगा.

 

POST A COMMENT