देश के 150 प्रमुख बांधों में पानी की मात्रा चिंताजनकर स्तर पर पहुंच गई है. यह लगातार 9वां हफ्ता है जब बांधों में पानी का लेवल सामान्य से कम बना हुआ है. केंद्रीय जल आयोग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि गुरुवार को देश के बांधों में सामान्य से 64 फीसद पानी बचा हुआ है. प्रमुख बांधों में 178 बिलियन क्यूबिक मीटर्स यानी कि BCM पानी होना चाहिए जबकि अभी 115 बीसीएम पानी है.
चौंकाने वाली बात ये है कि प्रमुख बांधों में पानी की कमी तब है जब अभी हाल में मिचौंग तूफान से तमिनलाडु और आंध्र प्रदेश में अच्छी बारिश हुई है. तूफान के पहले भी कई दिनों तक लगातार बारिश होती रही. इसके बावजूद दक्षिण के बांधों में पानी का स्तर नहीं बढ़ पाया है. अभी बांधों में पानी का जो स्तर है, वह पिछले 10 साल के स्तर से कम है.
बांधों में पानी का स्तर इसलिए कम है, क्योंकि इस साल मॉनसून की बारिश कम हुई है. हालांकि देश में कुछ इलाके ऐसे भी रहे, जहां अत्यधिक बारिश हुई है. कुल मिला-जुलाकर इस बार बारिश असामान्य रही जिससे बांधों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पाया. दक्षिण भारत में तेलंगाना को छोड़ दें तो बाकी राज्यों में बांधों में पानी सामान्य से कम है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में चक्रवात मिचौंग का असर, धान की फसल हुई बर्बाद, किसान हुए परेशान
जल आयोग की रिपोर्ट बताती है कि केरल के बांधों में पानी का स्तर पहले से सुधरा है, लेकिन तेलंगाना में वैसा सुधार नहीं है. तमिलनाडु और कर्नाटक में पानी का स्तर लगभग बराबर है, लेकिन सामान्य से नीचे है. इस क्षेत्र के कुल बांधों के 42 बांध ऐसे हैं जिनमें 17 बांधों में 40 परसेंट से कम पानी है. पिछले हफ्ते इस लिस्ट में 13 बांध थे जिनमें 40 परसेंट से कम पानी था.
मध्य भारत में यूपी और छत्तीसगढ़ ऐसे राज्य हैं जहां के बांधों में सामान्य से क्रमशः 31 परसेंट और 19 परसेंट कम पानी है. हालांकि पहले की तुलना में यूपी में एक फीसद सुधार है जबकि छत्तीसगढ़ में स्थिति पहले से बदतर हुई है. मध्य प्रदेश में स्थिति में सुधार है. उत्तराखंड में पानी का स्तर सामान्य से 8 फीसद अधिक हुआ है.
ये भी पढ़ें: Weather News: पूरे उत्तर भारत में ठंड की सितम शुरू, कश्मीर से लेकर राजस्थान तक गिरा पारा
पश्चिमी क्षेत्र की बात करें तो महाराष्ट्र और गुजरात के बांधों में पानी का स्तर सुधरा है. पूर्वी भारत में देखें तो झारखंड, बिहार और बंगाल में पहले वाली ही स्थिति है. ओडिशा और त्रिपुरा में पानी का स्तर सुधरा है, लेकिन पिछले हफ्ते नागालैंड के बांधों में पानी का स्तर घट गया है. दक्षिण भारत के बांधों में पिछले डेढ़ महीने से बांधों में पानी का स्तर क्षमता से 50 परसेंट से कम है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today