UP Weather Updates: यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम, लखनऊ समेत कहां होगी गरज के साथ बारिश, एक क्लिक में जानें ताजा अपडेट

UP Weather Updates: यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम, लखनऊ समेत कहां होगी गरज के साथ बारिश, एक क्लिक में जानें ताजा अपडेट

लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मजबूत चक्रवातीय परिस्थितियां न बनने से लखनऊ में रह-रहकर हल्की बारिश होती रहेगी.

Advertisement
UP Weather Updates: यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम, लखनऊ समेत कहां होगी गरज के साथ बारिश, एक क्लिक में जानें ताजा अपडेट इस समय मानसून पूर्वांचल में सक्रिय है और वहां से धीरे-धीरे तराई की ओर बढ़ रहा है.

UP Weather Updates: लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में इस मौसम में अच्छी बारिश नहीं हुई है. अब मौसम विभाग का अनुमान है कि यूपी में अगले कुछ दिन लगातार बारिश होगी. इसमें पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी के हिस्से शामिल हैं. साथ ही मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली के लिए अलर्ट जारी किया है. उधर मौसम विभाग ने सोमवार को कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मजबूत चक्रवातीय परिस्थितियां न बनने से लखनऊ में रह-रहकर हल्की बारिश होती रहेगी. वहीं लखनऊ में काले बादल आज सुबह से छाए हुए है. 

इस दौरान उमस भी बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि इस समय मानसून पूर्वांचल में सक्रिय है और वहां से धीरे-धीरे तराई की ओर बढ़ रहा है. यही कारण है कि पूर्वांचल के लगभग सभी जिलों में बारिश होगी. वहीं, पश्चिमी यूपी में बरसात कम होगी. हल्की बरसात का सिलसिला पूरे प्रदेश में जारी रहेगा.

लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया अलर्ट
लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया अलर्ट

वहीं सोमवार को लखनऊ, सहारनपुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, उन्नाव, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर नगर, कानपुर देहात, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर,  बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, अमेठी, ललितपुर के आसपास के क्षेत्र में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार 1 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में लगभग सभी स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

राहत आयुक्त ने जारी किया बारिश का आंकड़ा

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने वर्षा की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान में प्रदेश के सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है.बीते 24 घंटे में प्रदेश में 5.7 मि0मी0 औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 8.1 मि0मी0 के सापेक्ष 70 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 01 जून, 2023 से अब तक 295.2 मि0मी0 औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 350.9  मि0मी0 के सापेक्ष 84 प्रतिशत है.

यह भी पढ़ें- Weather Update: इन राज्यों में आज होगी भारी बारिश, जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट, पढ़ें IMD की चेतावनी

राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कुल 01 जनपद (हमीरपुर) में 30 मि0मी0 या उससे अधिक वर्षा दर्ज की गई है. प्रदेश में गंगा नदी जनपद बदायूं व फर्रुखाबाद एवं यमुना नदी जनपद मथुरा में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है.

 

 

POST A COMMENT