चमोली जनपद में इस समय जबरदस्त ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. ऊंचाई वाली जगहों पर तापमान -10 से भी ज्यादा लुढ़क चुका है. तो यहां पानी की बूंद बूंद अब जमी हुई दिखाई दे रही है, बहते नाले झरने पूरी तरह से कांच की आकृति में पाला बन चुकी है. ऐसे में इस समय जहां चमोली जनपद की नीति घाटी हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. वही सबसे ज्यादा ठंड का प्रकोप नीति घाटी में देखने को मिल रहा है, जहां इन दिनों बूंद बूंद पानी की जमकर पाले में तब्दील हो गई है.
नीती घाटी की तस्वीर आपको जरूर आकर्षित कर सकती है. ये तस्वीरें बेहद खूबसूरत हैं लेकिन इसकी खूबसूरती के पीछे नीती घाटी में दिन-ब-दिन बढ़ती ठंड है. जिसका नतीजा यह है कि यहां की पहाड़ियों पर स्थित सभी जलस्रोत पूरी तरह से जम गये हैं.
पाला इतना घना है कि पत्थर फेंकने से भी नहीं टूट रहा है. जहां सड़कें घने पाले से ढकी हुई हैं, वहीं पहाड़ी झरने और बहती नदियां पूरी तरह से बर्फ में तब्दील होने के बाद अब कांच के आकार में दिखाई दे रही हैं. इस समय नीती घाटी में कई जगहों पर आपको बर्फ के पहाड़ देखने को मिल सकते हैं. क्योंकि यहां ठंड का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. और जिसके कारण यहां का पानी पूरी तरह से जम गया है. ये आपको हर जगह देखने को मिलेगा चाहे वो सड़क हो या पहाड़. इस समय नीति घाटी हर तरफ पाले के आगोश में नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी, मैदानी इलाकों में दिख रहा असर, 26 ट्रेनों को किया गया रद्द
दिसंबर में मौसम अलग-अलग रूप में नजर आ रहा है. कभी तेज़ धूप तो कभी बारिश. ठंड तो नाम मात्र की है लेकिन दिसंबर के अंत तक न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट की संभावना है. फिलहाल मौसम साफ रहेगा, लेकिन 06 और 07 को पूरे बिहार में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अभी दो-तीन बार पश्चिमी विक्षोभ की संभावना है. दिसंबर का महीना. इस वजह से मौसम में बदलाव आएगा.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु तट पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. दक्षिणी ओडिशा, केरल, आंतरिक तमिलनाडु और पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today