दिल्ली वालों के लिए मई का पहला हफ्ता राहत भरा रहा है. जहां एक ओर हर साल मई महीने में झुलसाने वाली गर्मी लोगों को परेशान करती है, वहीं इस बार मौसम ने कुछ राहत दी है.
जैसे ही मई शुरू हुआ, दिल्ली में तेज हवाएं और हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. इससे न सिर्फ तापमान में गिरावट आई, बल्कि गर्मी की तपन से भी लोगों को राहत मिली. सोमवार को भी आसमान में बादल छाए रहे और कई इलाकों में हल्की फुहारें देखने को मिलीं. ठंडी हवाओं ने मौसम को और भी सुहाना बना दिया.
मौसम विभाग के अनुसार, 9 मई तक दिल्ली में इसी तरह का मौसम बना रहेगा. हल्की बारिश और बादलों की मौजूदगी गर्मी से बचाव करती रहेगी. 11 मई तक लू (हीटवेव) से राहत मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: भगवंत मान को भुगतना पड़ेगा खामियाजा, किसानों की पंजाब के सीएम को बड़ी चेतावनी
सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.5 डिग्री कम रहा. अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके साथ ही हवा की गुणवत्ता (Air Quality Index) भी 200 से नीचे है, जिससे हवा "मध्यम" श्रेणी में बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ समेत UP के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का ताजा अपडेट
इस साल फरवरी से ही गर्मी ने दस्तक दे दी थी. मार्च और अप्रैल में तापमान सामान्य से ज्यादा रहा. अप्रैल के आखिरी सप्ताह में तो पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. अनुमान लगाया जा रहा था कि मई की शुरुआत में ही तापमान 45 डिग्री पार कर जाएगा, लेकिन मौसम में आए बदलाव ने दिल्लीवासियों को राहत दे दी.
हालांकि यह राहत ज्यादा दिनों तक टिकने वाली नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि 11 मई के बाद गर्मी फिर से लौटेगी और तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. ऐसे में लोगों को फिर से लू और तेज गर्म हवाओं का सामना करना पड़ सकता है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today