दिल्‍ली-एनसीआर में दो दिन छाए रहेंगे बादल, इस हफ्ते से और गिरेगा तापमान, पढ़ि‍ए मौसम का ताजा अपडेट

दिल्‍ली-एनसीआर में दो दिन छाए रहेंगे बादल, इस हफ्ते से और गिरेगा तापमान, पढ़ि‍ए मौसम का ताजा अपडेट

दिल्‍ली एनसीआर में अब तापमान में गिरावट दर्ज होने लगी है. सुबह और रात के समय ठंड का एहसास होने लगा है. हालांकि अब यहां बारिश की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने इस हफ्ते के लिए जारी किए पूर्वानुमान में तापमान और गिरने की बात कही है. जानिए पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम...

Advertisement
दिल्‍ली-एनसीआर में दो दिन छाए रहेंगे बादल, इस हफ्ते से और गिरेगा तापमानदो दिन आंशि‍क रूप से छाए रहेंगे बादल (फाइल फोटो)

देश के कुछ राज्‍यों में अभी भी कहीं-कहीं सामान्‍य से लेकर भारी बारिश हो रही है, जबकि‍ दिल्‍ली-एनसीआर में मध्‍य सितंबर से ही बारिश बंद है और अब मॉनसूनी बारिश होने की संभावना भी नहीं है. हालांकि‍, भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, आज और कल यहां आसमान में आंश‍िक रूप से बादल छाए रहेंगे और हफ्ते की शेष द‍िनों में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा. क्षेत्र में कई दिनों से न्‍यूनतम और अधि‍कतम तापमान में कमी देखने को मिल रही है. क्षेत्र में अब रात में ठंड का एहसास होने लगा है.

एनसीआर के किसान रबी बुवाई में जुटें 

दिल्‍ली, गाजियाबाद और एनसीआर के अन्‍य ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश न होने से अब किसानों को बार‍िश से घबराने की जरूरत नहीं है. यहां के किसान अब बेफिक्र होकर रबी सीजन की तैयारी कर सकते हैं. दिल्‍ली में आज न्‍यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अध‍िकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. सोमवार को भी तापमान ऐसा ही रहेगा. हालांकि बुधवार से तापमान में गिरावट की संभावना है. आईएमडी ने आज देश के कई राज्‍यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. इसके अलावा कई राज्‍यों में आंधी-बिजली की चेतावनी जारी की है.

ये भी पढ़ें - Quality seed: गेहूं सहित रबी फसलों के बीज खरीदने से पहले इन बातों पर ध्यान दें, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

इन जगहों पर होगी भा‍री बारिश

सौराष्‍ट्र और कच्‍छ, गुजरात क्षेत्र में भारी बारिश और आंधी-बिजली की आशंका के चलते येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा भारत के दक्षि‍णी राज्‍यों में तमिलनाडु-पुडुचेरी और केरल में भारी बारिश की संभावना है. यहां भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तर-पश्चिम, पूर्व और मध्य भारत में अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के ऊपर हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल, सिक्किम में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस हफ्ते उत्तर-पश्चिम भारत में छिटपुट हल्की बारिश की संभावना है. अगले एक सप्ताह के दौरान इन क्षेत्रों में ज्‍यादा बारिश नहीं होगी. 

मछुआरों के लिए चेतावनी

आईएमडी ने मछुआरों के लिए चेतावनी  जारी की है. मौसम विभाग ने 10 से 14 अक्टूबर के बीच मन्नार की खाड़ी, 13 से 14 अक्टूबर की अवध‍ि में कोमोरिन क्षेत्र और तमिलनाडु तट, 12 से 14 अक्टूबर के बीच दक्षिण बंगाल की खाड़ी और 13 से 14 अक्टूबर के दौरान दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कई भागों में तेज हवाएं चलने की आशंका के चलते मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है.

POST A COMMENT