देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत सर्दी की चपेट में हैं. बीते हफ्ते हुई बारिश के बाद देशभर में ठंड का असर बढ़ गया है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी हो रही है. पहाड़ी राज्यों में बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों एक बार फिर शीतलहर की चपेट में हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, भारत मौसम विज्ञान विभाग ने साल के पहले दिन दिल्ली-NCR समेत कई राज्यों में शीतलहर और ठंडे दिन की चेतावनी जारी कर ठंड से बचने की सलाह दी है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के इलाके में ठंड का असर दिख रहा है. मौसम विभाग ने नोएडा, गुड़गांव और गाजियाबाद के लिए कोल्ड डे की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने नए साल यानी 1 जनवरी को कड़ाके की ठंड का अनुमान लगाया है. साथ ही सूरज के निकलने की संभावना भी कम नजर आ रही है. इस वजह से मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट क्या है. इसके अलावा यूपी के सभी इलाकों में भी कोहरा और धुंध की चादर छाए हुए हैं. वहीं. पारा गिरने का अनुमान भी है.
ये भी पढ़ें:- 1 जनवरी को बर्फबारी के साथ आएगा पश्चिमी विक्षोभ, दिल्ली में बारिश की संभावना
देश के पहाड़ी इलाकों में न्यूनतम तापमान दर्ज किए गए. लद्दाख में माइनस 19.1 डिग्री, गुलमर्ग में माइनस 11.5, पहलगाम में माइनस 8.4, श्रीनगर में माइनस 3.5 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, कश्मीर के गुलमर्ग और पहलगाम में शीतलहर से कड़ाके की ठंड जारी है और तापमान हिमांक बिंदु से कई डिग्री नीचे चला गया है. हालांकि घाटी के अन्य हिस्सों में सर्दी से कुछ राहत मिली है.
भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि ओडिशा, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में 1 जनवरी की सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 01 जनवरी तक और हिमाचल प्रदेश में 02 जनवरी तक कोहरे का अनुमान है.
बीते हफ्ते हुई बेमौसम बारिश से ज्यादातर राज्यों में रबी फसलों को फायदा हुआ है. वहीं, ओले गिरने से कुछ राज्यों में फसलों को नुकसान भी पहुंचा है. राजस्थान और हरियाणा में ओले गिरने से गेहूं और सरसों की फसलों को नुकसान पहुंचा है. वहीं, तेज बारिश के कारण मध्य प्रदेश की मंदसौर कृषि उपज मंडी में लाखों रुपये की कीमत की लहसुन बह गई और किसानों को बड़ा नुकसान हुआ. इसके साथ ही इस बारिश से महाराष्ट्र के भी कई इलाकों में फसलों को काफी नुकसान हुआ. वहीं, फिर एक बार मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से बारिश होने की आशंका है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today