किसानों के लिए खुशखबरी है. अगले दो से तीन दिनों में मॉनसून पूरे देश में छा जाएगा. अच्छी बात ये है कि मॉनसून को पूरे देश में पहुंचने में जितना समय लगता है, इस बार उससे एक हफ्ते पहले चल रहा है. बुधवार को मॉनसून ने राजस्थान के बीकानेर, हरियाणा के नारनौल और पंजाब के फिरोजपुर में एक साथ एंट्री की. यह जानकारी IMD ने दी है. इसके साथ ही मॉनसून के बारिश की कमी भी तेजी से कम होती जा रही है. मॉनसून में देर होने से बारिश की कमी दर्ज की जा रही थी. लेकिन पूरे देश में बारिश का औसत देखें तो कमी में तेजी से गिरावट आ रही है. अभी यह कमी घटकर 16 परसेंट रह गई है.
IMD ने कहा है कि अगले दो-तीन दिनों में मॉनसून के पूरे राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में पहुंचने की संभावना है. इन तीनों राज्यों में मॉनसून सामान्य तौर पर आठ जुलाई तक पहुंचता है, लेकिन इस बार 10 दिन पहले ही इसका आमद हो रही है. शुरू में ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि मॉनसून की जैसी चाल है, उससे बारिश में कमी हो सकती है. लेकिन अब यह चिंता धीरे-धीरे दूर हो रही है. मॉनसून तेजी से पूरे देश में दस्तक दे रहा है.
पहले बारिश की कमी की मात्रा बहुत अधिक थी, लेकिन अब यह घटकर 16 परसेंट तक आ गई है. यानी अब तक की अवधि में देश में मॉनसून की बारिश की कमी 16 परसेंट तक ही रह गई है. अभी जिन प्रदेशों में बारिश की कमी बताई जा रही है, उनमें यूपी का पूर्वी इलाका, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र का मराठवाड़ा और बिहार के नाम हैं. इन स्थानों पर अभी मॉनसूनी बारिश की कमी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Weather: दिल्ली में हो रही बारिश ने तोड़ा पिछला रिकॉर्ड, 29 जून तक इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
इसी के साथ आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि यूपी, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और हरियाणा के कई इलाकों में अगले तीन दिनों में भारी से भारी बारिश हो सकती है. पूर्वी राजस्थान में शुक्रवार से रविवार के बीच भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है. गुजरात के नवसारी में अगले 48 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. भारी बारिश की चेतावनी के चलते एनडीआरएफ की एक टीम को प्रशासन के ज़रिये तैनात किया गया है.
उधर हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की भारी बारिश का कहर जारी है. जून महीने में हुई बारिश ने पिछले 19 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश में इस बार मॉनसून एक हफ्ता पहले ही आ गया जिसमें शुरुआती दौर में ही उम्मीद से ज्यादा बारिश हो रही है. हिमाचल में हो रही भारी बारिश के बीच अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं 165 करोड़ के नुकसान का आंकड़ा सामने आया है. राज्य सरकार का दावा है कि जल्द ही हालत पर काबू पा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ओडिशा के सुंदरगढ़ में अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे हैं किसान, कई प्रखंड अब भी हैं सूखे
वहीं बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले पर्यटकों को लेकर भी एडवायजरी जारी की गई है. राज्य सरकार की ओर से जारी एडवायजरी में पर्यटकों को नदी नालों से दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है. उधर राज्य मौसम विभाग ने भी अगले कुछ दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today