मुंबई में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने शुक्रवार 8.30 बजे तक के लिए रेड अलर्ट दिया है. इसे देखते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने लोगों से जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलने की सलाह दी है. बीएमसी ने आम लोगों से सहयोग करने की अपील की है. मौसम विभाग ने कहा है, पालघर, ठाणे और मुंबई के लिए आज रेड अलर्ट. रायगढ़ के लिए आज और कल रेड अलर्ट. मौसम विभाग ने कल सुबह 8.30 बजे तक मुंबई में रेड अलर्ट जारी किया है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुणे, मुंबई और राज्य के अन्य हिस्सों में भारी बारिश का जायजा लिया. सीएम शिंदे ने सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय अधिकारियों के मेजर जनरल अर्नुराग विज और कर्नल संदीप से बात की ताकि पुणे के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव अभियान में तेजी लाई जा सके. सीएम शिंदे ने सेना और वायुसेना को बाढ़ के कारण अपने अपार्टमेंट में फंसे लोगों को एयरलिफ्ट करने का भी निर्देश दिया है.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने मुंबई, पुणे, ठाणे समेत राज्य में भारी बारिश के मद्देनजर राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष से स्थिति का जायजा लिया. अजित पवार ने नगर आयुक्तों और संभागीय आयुक्तों से फोन पर बात की. उन्होंने राज्य प्रशासन और राज्य आपदा प्रबंधन तंत्र को बचाव और राहत कार्य के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिए. पुणे में दमकल विभाग ने गुरुवार सुबह पुणे शहर के निंबजनगर इलाके में भारी बारिश के कारण फंसे 70 लोगों को बचाया.
ये भी पढ़ें: बाढ़ बारिश से पूरे देश में हाहाकार, कहीं सड़कें बनीं नाला तो कही नदियां उफान पर, पढ़ें अपने राज्य का हाल
अभी एक हफ्ता और बाकी है, लेकिन मुंबई ने जुलाई में अब तक का दूसरा सबसे ज़्यादा बारिश वाला महीना दर्ज किया है. इस महीने अब तक मुंबई में 1,505.5 मिमी बारिश हुई है. पिछले साल जुलाई में शहर में 1,771 मिमी बारिश दर्ज की गई थी, जो अब तक की सबसे ज़्यादा बारिश थी. पिछले 24 घंटों में मुंबई, ठाणे और नई मुंबई में भारी से बहुत भारी बारिश हुई है. ज़्यादातर बारिश रात में हुई.
आज सुबह में रायगढ़ और ठाणे जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ तीव्र बारिश होने की संभावना है. आईएमडी मुंबई मौसम की जानकारी के मुताबिक, पालघर, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ मध्यम से तीव्र बारिश होने की संभावना है. कोल्हापुर, पुणे के घाट क्षेत्रों और सतारा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से तीव्र बारिश होने की संभावना है. साथ ही, लातूर, धाराशिव, सोलापुर और सांगली जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी ने बताया कि अहमदनगर, छत्रपति संभाजीनगर, जालना और बीड जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मुंबई के जिलों में अलग-अलग स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ मध्यम से तीव्र बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Today: प्रयागराज समेत 29 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, वज्रपात की भी चेतावनी
महाराष्ट्र के कई जिले इन दिनों आसमानी आफत से जूझ रहे हैं. गढ़चिरौली, पुणे, ठाणे, बीड समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. लोनावला में कुछ घंटों में हुई रिकॉर्ड बारिश ने शहर में सैलाब ला दिया. उसके बाद वहां 30 सैलानी फंस गए. इन पर्यटकों को बचाने के लिए बाकायदा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. ऐसे ही कई शहरों में सैलाब का कब्जा दिख रहा है. मुंबई में आज भारी बारिश के अलर्ट के बीच मूसलाधार बरसात देखने को मिल रही है. बारिश की वजह से मुंबई की मीठी नदी उफान पर है, रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. एय़रपोर्ट कॉलोनी, चेंबूर में सड़कों पर सैलाब आ गया है और आज पूरे दिन बारिश का अलर्ट है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today