यूपी में मौसम ने ली करवट, आंधी-पानी और ओलावृष्टि के साथ मौसम विभाग ने की आने वाले दिनों के लिए भविष्यवाणी

यूपी में मौसम ने ली करवट, आंधी-पानी और ओलावृष्टि के साथ मौसम विभाग ने की आने वाले दिनों के लिए भविष्यवाणी

पश्चिमी विक्षोभ के साथ चल रही पश्चिमी हवाओं ने चक्रवाती दबाव बनाया है, जिसके कारण राज्य का मौसम बदल गया है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ बारिश का दौर दोपहर होते-होते लखनऊ में अपना रंग दिखाने लगा और घने बादलों के साथ बारिश शुरू हो गई.

Advertisement
यूपी में मौसम ने ली करवट, आंधी-पानी और ओलावृष्टि के साथ मौसम विभाग ने की आने वाले दिनों के लिए भविष्यवाणीपश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी में बदला मौसम

उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर साफ देखने को मिल रहा है. सोमवार को भारी बारिश और तेज हवा का रुख बना रहा है. जिस वजह से पूरे प्रदेश में मौसम सुहावना हो गया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मंगलवार सुबह तक मौसम इसी तरह बना रहेगा. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा मौसम खुलने लगेगा और तापमान में बढ़त होगी. शाम तक स्थिति में सुधार होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार तक मौसम सामान्य हो जाएगा और धूप निकलना शुरू हो जाएगी.

मौसम विभाग के मुताबिक मलिहाबाद, लखनऊ के साथ ही बिजनौर, रामपुर, सहारनपुर में ओलावृष्टि की खबर है. इस अवधि में सबसे अधिक वर्षा नजीबाबाद (34.6 मिमी) में दर्ज की गई. राज्य में हवा की गति भी काफी तेज थी. शाहजहाँपुर में हवा की गति 81 किमी प्रति घंटा रही, यह प्रदेश में सबसे अधिक है. दूसरी सबसे तेज हवा लखनऊ से थी, यहां 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली.

क्यों हो रहा ये बदलाव

पश्चिमी विक्षोभ के साथ चल रही पश्चिमी हवाओं ने चक्रवाती दबाव बनाया है, जिसके कारण राज्य का मौसम बदल गया है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में आंधी और बिजली गिरने की संभावना है. सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ बारिश का दौर दोपहर होते-होते लखनऊ में अपना रंग दिखाने लगा और घने बादलों के साथ बारिश शुरू हो गई.

ये भी पढ़ें: Up weather alert: यूपी के 50 जिलों के लिए जारी हुआ बारिश का अलर्ट, ओलावृष्टि और तेज हवाओं से धान की फसल को हुआ बड़ा नुकसान

इन इलाकों में अलर्ट जारी

गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बंदायूं.

18 अक्टूबर तक मौसम में होगा बदलाव

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक, पाकिस्तान से होकर आने वाला पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय है, जिसके कारण पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश हुई है. मंगलवार को प्रदेश से आगे बढ़ेंगे। अगले दो दिनों तक तापमान में गिरावट रहेगी. मौसम विभाग ने 17 अक्टूबर को लेकर भी अलर्ट जारी किया है.

POST A COMMENT