गुरुवार को शुरू हुआ चक्रवाती तूफान मिधिला बांग्लादेश की ओर चला गया है. यह तूफान उत्तर पश्चिम और उससे सटे उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर था. बाद में यह उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ गया. इसके बाद वह बांग्लादेश तट को पार कर गया. शुरू में इस चक्रवात की गति 65 से 75 किमी प्रति घंटे थी जो बाद में 85 किमी तक हो गई. इस हवा की गति के साथ मिधिली तूफान बांग्लादेश के तट को पार कर गया. इससे भी आगे उत्तरपूर्व की ओर यह चक्रवात बढ़ गया और कमजोर पड़ गया. त्रिपुरा और उससे सटे बांग्लादेश के इलाके में यह गहरे डिप्रेशन के रूप में एक्टिव है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि त्रिपुरा, बांग्लादेश और मिजोरम के ऊपर यह यह तूफान एक डिप्रेशन में तब्दील हो गया है. 18 नवंबर को यह तूफान उत्तर त्रिपुरा और उसके पड़ोसी हिस्सों में एक लो प्रेशर एरिया में बदल गया. आईएमडी ने कहा है कि दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास अंडमान सागर के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है.
आईएमडी ने कहा है कि तमिलनाडु और केरला में 20 तारीख तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश में 21 नवंबर, तमिलनाडु में 22 नवंबर को कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है. इन राज्यों में 22 नवंबर तक गरज-चमक की घटनाएं देखी जा सकती हैं. अंडमान निकोबार आइलैंड में कहीं कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather: बगदाद के बाद दिल्ली दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, 21 नवंबर से होगा सुधार
आईएमडी ने देश के कुछ हिस्सों में घने कोहरे का पूर्वानुमान दिया है. आईएमडी के मुताबिक, 19 नवंबर को पूर्व और दक्षिण असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में घना कोहरा छा सकता है. इसके अलावा देश के बाकी हिस्सों में किसी बड़े मौसमी बदलाव की संभावना नहीं है.
पिछले दिनों की बात करें तो अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश हुई. मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई. आंतरिक तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, लक्षद्वीप, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश हुई. दिल्ली और एनसीआर का एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. अभी इसमें सुधार की गुंजाइश नहीं है.
ये भी पढ़ें: UP Weather Today: यूपी में अगले 48 घंटे में बढ़ेगी ठंड, तापमान में आएगी भारी गिरावट, जानें मौसम का हाल
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today