Weather News (3 February): पश्चिमी विक्षोभ आज से सक्रिय, उत्तराखंड और राजस्थान में बारिश-ओलावृष्टि के आसार

Weather News (3 February): पश्चिमी विक्षोभ आज से सक्रिय, उत्तराखंड और राजस्थान में बारिश-ओलावृष्टि के आसार

शनिवार से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसका असर तीन फरवरी से शुरू हो कर पांच फरवरी तक देखा जाएगा. मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड के मैदानी इलाके, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 7-10 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है.

Advertisement
Weather News (3 February): पश्चिमी विक्षोभ आज से सक्रिय, उत्तराखंड और राजस्थान में बारिश-ओलावृष्टि के आसारबारिश-ओलावृष्टि के आसार

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि शनिवार से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसका असर तीन फरवरी से शुरू हो कर पांच फरवरी तक देखा जाएगा. इस मौसम प्रणाली के प्रभाव में देश के कई राज्यों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश होगी. कहीं-कहीं भारी बारिश के भी आसार बन सकते हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड के मैदानी इलाके, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 7-10 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है.

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान 11-15 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. देश के उत्तरी हिस्से में न्यूनतम तापमान सामान्य से लेकर सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है. शुक्रवार को देश में सबसे कम तापमान पंजाब के अमृतसर में 4.8 डिग्री दर्ज किया गया. शुक्रवार को जम्मू, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि दर्ज की गई. साथ ही उत्तराखंड के छिटपुट इलाकों में जमीन पर पाला दर्ज किया गया.

IMD ने क्या कहा ?

IMD ने कहा है कि पूर्वी असम और उसके आसपास के इलाकों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है. साथ ही एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ तीन फरवरी से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है जिसके प्रभाव में कई मौसमी बदलाव देखे जाएंगे. इससे जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टीस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तीन से पांच फरवरी के दौरान हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश या बर्फबारी छिटपुट जगहों पर देखी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः राजस्थान के इन जिलों में 3 और 4 फरवरी को हो सकती है बारिश, जानें उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम

इन राज्यों हो सकती है बारिश 

पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान में तीन और चार फरवरी को और उत्तर प्रदेश में चार और पांच फरवरी को हल्की या मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. जम्मू, कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में चार फरवरी को कुछ जगहों पर भारी बारिश या भारी बर्फबारी देखने को मिल सकती है. जम्मू, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में चार फरवरी को ओलावृष्टि हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में तीन फरवरी से छह फरवरी तक हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश या बर्फबारी हो सकती है. पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम और मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में तीन तारीख को बारिश हो सकती है. 

घने कोहरे की बनी रहेगी स्थिति 

तीन फरवरी को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. तीन फरवरी को बिहार, झारखंड और ओडिशा उत्तराखंड, उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है. दो दिनों के दौरान पूर्वी भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. उसके बाद कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं है.

ये भी पढ़ेंः किसान तक का किसान कारवां पहुंचा गोरखपुर, उपज और आय बढ़ाने पर हुई चर्चा

 

POST A COMMENT